Ticker

6/recent/ticker-posts

बैंक में बुजुर्ग की जेब काटी,50 हजार उड़ाए, वीडियो में कैद हुआ जेबकतरा

 



बैंक में बुजुर्ग की जेब काटी,50 हजार उड़ाए, वीडियो में कैद हुआ जेबकतरा

कोलारस नि.प्र.। कोलारस नगर में अज्ञात बदमाश के द्वारा बैंक में पैसे निकालने पहुंचे एक बुजुर्ग को अपना निशाना बनाते हुए बुजुर्ग की जेब से 50 हजार रुपए पार कर दिए। चोरी की यह वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया हैं। कोलारस थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के रहने वाला अमर सिंह धाकड़ अपने पिता मोहनलाल धाकड़ के साथ कोलारस कस्बे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1 फरवरी को पैसे निकालने के लिए पहुंचे हुए थे। अमर सिंह ने कैश काउंटर से एक लाख रुपए निकालकर अपने पिता मोहनलाल को दे दिए। लेकिन जब बुजुर्ग मोहनलाल ने अपने खाते से पैसे निकालना चाहा तो उनके खाते में कोई खामी आ गई जिससे उनके पैसे नहीं निकल पा रहे थे। बैंक प्रबंधन ने मोहनलाल को एक खाते की खामियां दूर करने के लिए लिखित शिकायत देने की बात कही थी। अमर सिंह धाकड़ शिकायत लिखने में व्यस्त हो गया था। इस दौरान मोहनलाल ने उक्त एक लाख रुपए को पास की कुर्सी पर बैठ कर गिना और पैसों को अपने कुर्ते की जेब में रख लिए। बुजुर्ग के हाथ में लाखों रुपए चोर ने देख लिए थे।

इसी दौरान चोर ने बुजुर्ग की जेब में रखी हुई पचास हजार रुपए की गड्डी निकाल ली। बुजुर्ग ओर उसके बेटे को इस बात का पता तब लगा जब बुजुर्ग ने परचून की दुकान पर दुकानदार को पैसे देने के लिए निकाले थे जेब से 50 हजार रुपए गायब थे। बैंक में जाकर पिता-पुत्र ने दिखवाया तो चोरी की यह वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो चुकी थी। अमर सिंह धाकड़ ने इसकी शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी में दिख रहे चोर की तलाश में जुटी हुई है।

वॉक्स:-

Post Navi

Post a Comment

0 Comments