शिवपुरी में चल रही थी अवैध शराब की फैक्ट्री 20 लाख की शराब के साथ फैक्ट्री की धवस्त
खनियांधाना नि.प्र.। खनियांधाना पुलिस को बडी सफलता मिली है। आज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा अवैध शराव की विक्री के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था। उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी दीपक तोमर के मार्गदर्शन में थाना खनियाधाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गूढर मे कजर डेरा पर अवैध रुप से शराब विक्री कर रहे है।
उक्त सूचना पर से दविश दी गई तो आरोपी धर्मेन्द्र पुत्र बध्या कंजर उम्र 27 साल निवासी ग्राम बैदोरा थाना बबीना झांसी उ.प्र. हाल निवासी ग्राम गूटर एवं सिलपुरा के कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची देशी शराब बरामद की गई तथा आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि शराब बनाने की फैक्ट्री हमने सिलपुरा हार मे लगाई है। वहां पर शराव उतर रही है वहां शराव उतार कर गांव गांव विक्री करते है उक्त सूचना के आधार पर आरोपी धर्मेन्द्र को लेकर ग्राम सिलपुरा पहुचा तो पहाड़िया के किनारे बड़ी बड़ी शराब बनाने की दो फैक्ट्री लगी थी तथा फैक्ट्री चालू थी एवं शराब बन रही थी चार स्थानों पर जमीन मे चौड़ा गड्डा खोदकर जिसमे पन्नी विछाकर लहान भरा हुआ था करीब 50,000 लीटर लहान भरा हुआ था तथा पानी के लिये बड़ी बड़ी तीन सीमेन्ट की हौदी (टंकी) बनी हुई थी। जिसमे पानी भरा हुआ था तथा शराब बनाने की सिल्वर की बड़ी बड़ी भट्टिया शराब से एक ड्रम 200 लीटर का जिसमे करीब 200 लीटर हाथ भट्टी की बनी हुई जहरीली शराब भरी हुई थी चार ड्रम में लहान भरा हुआ था काफी मात्रा मे लकड़ी जलाने के डली थी तथा करीब 20 किलो यूरिया एक बोरी मे रखा हुआ था पूछताछ पर बताया कि उक्त यूरिया खाद मिलाकर शराब को तैयार करते है उक्त आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (1), 34 (2), 49(क) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया आरोपी से अन्य आरोपियो के सम्बंध मे पूछताछ की जा रही है। बरामद माल तीन कट्टियो मे 60 लीटर देशी हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराव व एक ड्रम जिसमे करीब 200 लीटर हाथ भट्टी की शराव कुल 260 लीटर शराब, चार ड्रम 200 लीटर प्रति ड्रम, 1500-1500 लीटर की सिल्वर की दो भट्टिया तथा उन पर सिल्वर के ढक्कन शराब भरने की कट्टी, प्लास्टिक की लेजम नोट 50,000 लीटर लहान जिसे मौके पर ही जेसीबी मशीन बुलाकर नष्ट किया गया तथा शराब बनाने की फैक्ट्री, सीमेन्ट की बनी हौदी आदि को जेसीबी मशीन से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। कुल 20 लाख रुपये का शराब का सामान जप्त किया गया।
इनकी रही भूमिका
उक्त कार्यवाही में निरी. सुरेश शर्मा उनि रणवीर सिंह चौहान उनि अशोकबाबू शर्मा, उनि रामवरनसिंह तोमर, सउनि प्रकाश सिंह कौरव, सउनि अरूण कुमार वर्मा, आर. 363 जयवीर गुर्जर, आर. 1073 अनूप कुमार. म. आर. विशाखा शिन्दे, आर. 857 धर्मेन्द्र किरार, आर 671 रवि वाथम आर. चा. 858 सत्यवीर गुर्जर, आर. 408 धर्मेन्द्र सिह ।
0 Comments