पुलवामा शहीदों की स्मृति में आयोजित टूर्नामेंट में पांचवे दिन 170 रनों से विजयी हुई केके आर की टीम
-मैन ऑफ द मैच मिला शिवा को
शिवपुरी ब्यूरो। पुलवामा शहीदों की स्मृति में नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवा आयोजन तात्याटोपे खेल मैदान पोलोग्राउण्ड में खेला जा रहा है। जिसमें पांच वे दिन के.के आर एवं गुड वॉय के बीच कड़ा मुकावला हुआ। उक्त टूर्नामेंट की जानकारी टूर्नामेंट आयोजन सागर यादव द्वारा दी गईर्। जिसमें शिवा पाराशर, शंशाक चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलवामा शहीदों की स्मृति में आयोजित टूर्नामेंट के पांचवे अतिथि के रूप में
यातायात प्रभारी नीतू अवस्थी एवं प्रियंका घोष रही इन्होंने मैच प्रारंभ कराया के.के.आर ने पहले टॉस जीत कर बल्ले वाजी की और 240 रनों का शानदार स्कॉर खड़ा किया। जिसमें महत्वपूर्ण योगदान शिवा का रहा जिसमें शिवा के द्वारा लगातार बल्लेवाजी करते हुए 164 रन बनाए जिसमें मैन ऑफ द मैच शिवा को दिया गया । इसके बाद दूसरी टीम गुडवॉय बल्लेवाजी की और 60 रन बनाकर पूरी टीम ऑलआउट हो गई और के.के. आर 170 रनों से विजयी हांसिल की। कमेटी की ओर से संजय रावत, राजा रावत, रितुराज धाकड़, रवि सैन, जीतू सैन, डेविड शर्मा, गिरीश मिश्रा मामा, कमल सिंह बाथम शेरा, समीखान, शाहिद खांन का विशेष सहयोग रहा।
0 Comments