-जन्म भूमि से सुन्दर दुनिया में कोई नहीं: जिला पंचायत अध्यक्ष मीना
शिवपुरी ब्यूरो। जन्म भूमि से सुन्दर दुनिया में कोई नहीं, माता-पिता और चाचा के संस्कारों से मिला यह आशीर्वाद हैं क्योंकि बचपन से ही मुझे भाजपा के संस्कार और रीति नीति में चलना सिखाया, मेरे माता-पिता जनसंघ से भाजपा से जुड़े थे, अम्मा महाराज विजया राजे सिंधिया और कोलारस के पूर्व विधायक देवेन्द्र जैन जब चुनाव लड़ते थे तो टीला में ही आकर रूकते थे और पार्टी की अन्य गतिविधियां बनाते थे, उस समय हमें इन कार्यकर्ताओं की सेवा करने का अवसर मिलता था तो हमें बड़ी खुशी होती थी, तभी हमारी माँ मुझ से कहती थीं कि तूं तो उमा भारती जैसी बनेगी। बस इसी भावना ने मुझे पार्टी में आगे बढ़ाया और आप सबके आशीर्वाद से आज शिवपुरी के छोटे ग्राम टीला की बेटी पन्ना हीरों के साथ वीरों की नगरी में हैं जिसमें शिवपुरी की बेटी ने माता-पिता का नाम रोशन कर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान हुई हूं इसमें भी शिवपुरी की मातृ भूमि का प्रेम हैं उक्त उद्गार मीना पुष्पराजे बुन्देला ने अपने गृह ग्राम टीला में आयोजित नव वर्ष एव नव जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह के कार्यक्रम में व्यक्त किए। उक्त कार्यक्रम का आयोजन भाजपा किसान मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष बलबीर सिंह चौहान द्वारा बेटी के जिला पंचायत अध्यक्ष बनने पर यह कार्यक्रम आयोजित किया मंच का संचालन हेमपाल सिंह दांगी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नरेन्द्र बिरथरे ने भी ग्राम टीला जमीन को पुण्य भूमि के समान बताया उन्होंने कहा कि यहां विषम परिस्थितियों में भाजपा झण्डा उठाने वाला परिवार हैं। क्योंकि जब पूर्ण रूप विपक्ष का शासन था तो हम अपनी गाड़ियों से प्रचार करने आते थे तब हमारी गाड़ियां पत्थर बरसाए जाते थे उस समय चौहान परिवार ने भाजपा झण्डा लहराते थे ऐसे कार्यकर्ताओं की दम पर ही आज हम प्रदेश और देश में भाजपा की सरकार बनाए हुए है। शिवपुरी जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने बेटियों को आगे बढ़ाने कार्य किया हैं क्योंकि महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देकर नारी शक्ति का सम्मान किया है। कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि भाजपा सरकार ने अंति छोर तक शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया हैं इतना ही नहीं कोलारस में नल जल योजना से लेकर सिंचाई के लिए प्रत्येक खेत तक पानी पहुंचाकर किसानों को सीधा लाभ पहुंचाया हैं। इतना ही नहीं अभी हाल ही में कूनो डेम परियोजना को भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी कार्यक्रम में मंच से स्वीकृति दी हैं। जिससे कोलारस विधानसभा के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। इस अवसर पर अन्य भाजपा कार्यर्कर्ताओं ने भी मंच को संबोधित किया जिनमें पूर्व विधायक देवेन्द्र जैन, नवाब सिंह कुशवाह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी, जनपद पंचायत अध्यक्ष कोलारस भरत सिंह चौहान, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रामू बिन्दल, पूर्व किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बलबीर सिंह चौहान, कोलारस नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका शिवहरे, बदरवास नगर पंचायत के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र यादव ने संबोधित करते हुए शासन की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शर्न विक्रम सिंह चौहान द्वारा किया गया, कार्यक्रम के अंत में सहभोज का भी आयोजन किया।
0 Comments