-राष्ट्रीय नारी सशक्तिकरण संघ द्वारा आयोजित किया गया गौरव रत्न सम्मान समारोह
शिवपुरी ब्यूरो। राष्ट्रीय नारी सशक्तिकरण संघ द्वारा रविवार को बाल भवन में ग्वालियर चंबल गौरव रत्न सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर थे। समारोह के दौरान अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का यहां पर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में शिवपुरी जनपद पंचायत के सीईओ गगन बाजपेयी को भी ग्वालियर चंबल संभाग गौरव रत्न से नवाजा गया। सम्मानित हुए सीईओ गगन बाजपेई ने सभी उपस्थित महानुभावों का गणमान्य का आभार व्यक्त किया और कहा कि आगे भी मैं आपके विश्वास पर खरा उतरूंगा यही मेरा प्रयास रहेगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशीष प्रताप सिंह राठौड़ ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अति विशिष्ट अतिथि संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास सविता प्रधान, मुरैना जिला पंचायत अध्यक्ष आरती गुर्जर, विशिष्ट अतिथि दतिया जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव व जिला पंजीयक अधिकारी दिनेश गौतम , एमिटी यूनिवर्सिटी ग्वालियर से डॉ राखी चौहान उपस्थित थे। इस अवसर पर, अतिथि मुरैना जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनवारी लाल धाकड़, वरिष्ठ नेता गौरीशंकर धाकड़, ब्रहृााकुमारी आदर्श दीदी,मेकअप आर्टिस्ट सायरा कुरेशी, गुरचरन सिंह, प्रहलाद भाई, संजय सिंह आदि उपस्थित थे। शुरुआत में कार्यक्रम आयोजनकर्ता आरएनएसएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार धाकड़ ने स्वागत भाषण दिया।
0 Comments