-जनसुनवाई में मेडीकल कॉलेज की मिली शिकायत तो शिकायत कर्ता साथ लेकर सीधे पहुंचे मेडीकल कॉलेज
शिवपुरी ब्यूरो। जिलाधीश कार्यालय में आज जनसुनवाई में एक युवक मेडीकल कॉलेज के स्टाफ की शिकायत करने पहुंचे एक युवक को कलेक्टर अपनी कार में बिठाकर मेडीकल कॉलेज जा पहुंचे। जहां पहुंचकर कलेक्टर ने युवक की शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित कर्मचारी को बुलाया और उसकी जमकर क्लास ली। जानकारी के अनुसार आज संजय कॉलोनी निवासी संजय पुत्र लालाराम रजक जो कि विकलांग है वह कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंचा कि बीते 29 दिसम्बर को वह मेडीकल कॉलेज में सकी पीठ में दर्द होने पर वह मेडीकल कॉलेज पहुंचा। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे देखने से इंकार कर दिया।
जिसके चलते युवक ने कहा कि यह सरकारी अस्पताल है यहां देखने से आप इंकार नहीं कर सकते। इसी के चलते डॉक्टर ने अपने कॉलेज के ही कर्मचारी दीपक शर्मा को बुला लिया। जहां दीपक शर्मा ने युवक की जमकर मारपीट कर दी। उसके बाद युवक ने इस मामले की शिकायत मेडीकल कॉलेज प्रबंधन सहित सिटी कोतवाली में की। परंतु सुनवाई नहीं हुई। उसके बाद आज युवक अपनी फरियाद लेकर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के पास जनसुनवाई में पहुंचा। जहां कलेक्टर ने युवक ने युवक से पूछा कि किसने उसके साथ मारपीट की है तो युवक ने कहा कि वह उसे नहीं जानता। जिसके चलते कलेक्टर ने कहा कि वह उसे पहचान लेगा तो युवक ने कहा कि हां वह पहचान लेगा। जिसके चलते कलेक्टर ने युवक को अपनी कार में बिठाला और तत्काल मेडीकल कॉलेज पहुंचे। जहां कलेक्टर ने स्टाफ से बात की और दीपक शर्मा को बुलाया। जिसके चलते दीपक शर्मा ने अपना पक्ष रखा जिसे सुनकर कलेक्टर संतुष्ठ नहीं हुए और उन्होंने दीपक पर कार्यवाही की बात कही। जिसके चलते दीपक ने युवक से मांफी मांगी। पीडित युवक मांफी मांगते ही संतुष्ठ हो गया तो कलेक्टर ने दीपक सहित पूरे स्टाफ को भविष्य में इस तरह की कोई घटना नहीं होने के निर्देश दिए और वह वहां से वापस आ गए।
0 Comments