स्वच्छ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है: प्रहलाद भारती
-नेहरू युवा केन्द्र द्वारा स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
शिवपुरी ब्यूरो। नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा सुभाष युवा मण्डल बिजौरा पोहरी के संयोजन में आयोजित स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में बोलते हुए पूर्व विधायक एवं उपाध्यक्ष पाठ्य पुस्तक निगम मध्य प्रदेश शासन प्रहलाद भारती ने कहा कि स्वच्छ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता हैं यदि हम स्वच्छ वातावरण में रहेगें तो हमारा शरीर भी स्वस्थ्य रहेगा और यदि शरीर स्वस्थ्य रहेगा तो हम अपने जीवन यापन के कार्य भी अच्छी तरह से करेंगे वे आर्थिक रूप से भी प्रगति करेंगे। राज्य मंत्री प्रहलाद भारती ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का भी सपना है कि हमारा भारत स्वच्छ व स्वस्थ भारत बने इसके लिए उन्हें स्वच्छता को लेकर अनेक योजनायें बनाई हैं व स्वयं स्चच्छता हेतु झाडू लगाकर लोगों को स्वच्छ वातावरण निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया है। श्री भारती ने कहा कि हमें अपने शिवपुरी जिले को स्वच्छ जिला बनाने के लिए प्रयास करना चाहिये । हम इस स्वच्छ भारत के निर्माण के कार्य को अपने घर से ही शुरू करें यदि हमारा घर स्वच्छ रहेगा तो ग्राम स्वच्छ बनेगा व ग्राम स्वच्छ रहेगा तो हमारा विकास खण्ड व विकास खण्ड से जिला स्वच्छ बनेगा। उन्होने कहा कि आज स्वच्छता के साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर लोगों को स्वस्थ्य रहने हेतु समय-समय पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहने के लिए भी जागरूक होना चाहिए। प्रहलाद भारती ने स्वाास्थ्य शिविर में ग्वालियर से आए डाक्टर्स को भी इस नेक कार्य करने के लिए अपनी शुभकामनायें दी। कार्यक्रम के शुभारम्भ में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री प्रहलाद भारती, विशेष अतिथि डा. तुलाराम उपाध्यक्ष नगर पंचायत, डाक्टर मनीष, श्रीवास्तव,सरपंच नबाब सिंह, हाकिम सिंह, हीरा रावत संतम सिंह यादव नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम पर्यवेक्षक राजेन्द्र विजयवर्गीय, एनवायव्ही शेषभान यादव, अमर सिंह पाल युवा मण्डल ऐचवाडा अध्यक्ष प्रदीप शर्मा आदि ने गांधी के चित्र पर मालार्पण किया। नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी के कार्यक्रम पर्यवेक्षक राजेन्द्र विजयवर्गीय ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को गति देने के लिए देश के युवाओं के साथ मिलकर स्वच्छता जागरूकता के अनेक कार्यक्रमों का आयोजन देश के ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है नेहरू युवा केन्द्र का मुख्य लक्ष्य है कि यदि ग्राम स्वच्छ बनेगा तब ही देश स्वच्छ बनेगा । कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन एनवायव्ही शेषभान सिंह यादव ने किया।
0 Comments