Ticker

6/recent/ticker-posts

आदिवासियों के बीच पहुंचकर मनाई मकर सक्रांति,बूंदी और खिचड़ी के प्रसाद का किया वितरण, सर्दी से बचने के लिए वितरित किए कम्बल

गठमई बस्ती के आदिवासियों के बीच पहुंचकर मनाई मकर सक्रांति -
शिवपुरी ब्यूरो। आज मकर संक्रांति के अवसर पर आदिवासी बस्ती में पहुंचकर बूंदी और खिचड़ी के प्रसाद साथ कम्बलों का वितरण किया। यह क्रम पिछले लगातार 16 दिनों से जारी है। आज ग्वालियर वासपास स्थित कठमई बस्ती स्कूल प्रांगण में पहुंचे जहां पर कड़कड़ाती सर्दी में राहत के रूप में सभी भाई एवं बहिनों को कम्बलों ओढाए गए। इससे पूर्व शहर की कई बस्तियों में वितरित किए जा चुके है। शिवपुरी विधायक एवं कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सौजन्य से आज लुधावली आदिवासी बस्ती में पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गरीब तबके के लोगों को सर्दी से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से कंबलो का वितरण किया गया। यह क्रम लगातार जारी हैं पिछले 16 दिनों से कई मलिन बस्तियों में पहुंचकर वहां नागरिकों को सर्दी के प्रकोप से बच सकें। इन दिनों लगातार कड़ाके की सर्दी के प्रकोप को देखते हुए। वरिष्ठ भाजपा नेता संजय गौतम, नगर मण्डल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, पुरानी शिवपुरी मंडल अध्यक्ष के.पी. परमार, नगरमण्डल महामंत्री रीतेश जैन, पुरानी शिवपुरी मंडल महामंत्री गिर्राज शर्मा, राजेंद्र शिवहरे, कप्तान यादव, वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद अमरदीप शर्मा, हरिचरण पाल, शशि पाल, कल्याण गोस्वामी, भरोसी आदिवासी, नारायण आदिवासी, बुद्ध आदिवासी, गोपाल आदिवासी, विनोद आदिवासी, मनीष गोस्वामी, सहित अन्य वार्ड के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments