Ticker

6/recent/ticker-posts

महिला एवं बाल हिंसा मुक्त समाज की शपथ लेकर किए हस्ताक्षर

बालिका सप्ताह अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन -
शिवपुरी ब्यूरो। महिला एवं बाल विकास द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बालिका सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर महिला एवं बाल हिंसा मुक्त समाज निर्माण की शपथ एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में किया गया कार्यक्रम में विभिन्न खेलो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिका खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी केके खरे द्वारा बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी विभिन्न खेलों में जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। भविष्य में भी आप ऐसे ही प्रयास करेंगे इसकी हमें आशा है। साथ ही उन्होंने कहा कि खेलों में बेहतर प्रयास हेतु विभाग सभी समुचित व्यवस्थाएं आप लोगों हेतु उपलब्ध कराएगा। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अंतर्गत बालिका हिंसा उन्मूलन एवं बालिका सशक्तिकरण हेतु उपस्थित अधिकारियों एवं खिलाड़ियों द्वारा शपथ ली गई इस दौरान जूडो में निकिता कुशवाहा एवं प्रियांशी राठौर मलखंब में खुशबू और पलक जाटव बैडमिंटन से आसिम अफगानी तथा पूर्णिमा को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान बालिकाओं के लिए अनुकूल वातावरण निर्माण एवं बेटियों को स्वस्थ शिक्षित और सुरक्षित बनाने के लिए तथा बाल विवाह घरेलू हिंसा दहेज आदि सामाजिक बुराइयों की समाप्ति की शपथ लेकर हस्ताक्षर किए। अवसर पर महिला बाल विकास विभाग से जितेश जैन, ममता संस्था की जिला समन्वयक कल्पना रायजादा खेल एवं युवा कल्याण विभाग से विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक शिशुपाल रघुवंशी रामपाल मेहता एवं अन्य महिला प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments