Ticker

6/recent/ticker-posts

बस स्टेण्ड पर कचरे के ढेर में कलयुगी माँ ने फैंक नवजात

 


बस स्टेण्ड पर कचरे के ढेर में कलयुगी माँ ने फैंक नवजात

-नवजात को कुत्तों ने चीथ डाला, मौत

शिवपुरी ब्यूरो। शहर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले अंतराज्जीय बस स्टेण्ड में एक नबजात के शव मिलने से सनसनी फैल गई। इस नबजात को कुत्तों ने बुरी तरह से चीथ डाला। इस मामले की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार बस स्टैंड में दुकान चलाने वाले श्याम सिंह तोमर ने आज सुबह अपनी दुकान खोलने आया था। दुकान का गेट निकालकर में पीछे रखने गया था। इसी दौरान एक कंबल पड़ा दिखाई दिया तब उसे देखा तो कंबल को हटाया तो उसमें बच्चे का पैर दिखाई दिया। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। दुकान संचालक श्याम सिंह तोमर ने बताया कि बीती रात जब वह दुकान को बंद करने पीछे रखे हुए गेट को उठाने गए थे तब वहां कुछ नहीं था। इसके बाद वह दुकान को बंद कर घर चला गया था


। रात के समय इस बस स्टैंड से बसों का आवागमन भी बंद हो जाता है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि नवजात के शव को रात के अंधेरे में कोई छोड़कर गया है। कड़ाके की सर्दी के चलते नवजात की मौत रात में हो गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। सुबह कंबल हटाकर देखा तो नवजात बच्ची की पहचान हुई। नवजात के शव पर कुत्तों ने नोचने के निशान बने है। कुत्तों ने बच्ची के कान और नाभि को भी नोंच डाला है। नाभि में लगी स्ट्रिप भी नहीं है, इससे अब यह पता लगाने में भी परेशानी होगी कि नवजात का जन्म किस अस्पताल में हुआ है या फिर उसका जन्म घर पर ही हुआ है। बताया जा रहा है कि बच्ची को मां उसकी ही छोड़ कर भागी है। कुछ लोगों का कहना है कि बेटी पैदा हुई है इसलिए उसके माता पिता बच्ची को छोड़कर भाग गए।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments