मेडीकल कॉलेज के चौथे माले से कूंदकर महिला ने त्यागे प्राण
- 6 माह की बेटी एसएनसीयू में थी भर्ती
शिवपुरी ब्यूरो। शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मेडीकल कॉलेज में बीते रोज एक 24 वर्षीय महिला ने मेडीकल कॉलेज के चौथी मंजिल से कूंदकर आत्महत्या कर ली है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार अनीता आदिवासी पत्नि बुद्दू आदिवासी उम्र 24 साल निवासी दहदे थाना क्षेत्र छर्च बीते चार दिन पहले अपनी 6 माह की बेटी को निमोनिया होने कारण उसे मेडीकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया था। जहां रात्रि में अचानक से महिला क्रोधित हो गई। उसने मेडीकल कॉलेज में जमकर हंगामा किया। वह बार-बार अपनी बच्ची को अपने साथ लेकर भागने का प्रयास कर रही थी।
प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया है कि महिला हंगामा करते हुए मेडीकल कॉलेज में अपनी बेटी की ड्रिप खींचने लगी और हंगामा करने लगी। उसके बाद वह एसएनसीयू बार्ड के बाहर निकली और उसने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। जैसे ही वह नीचे गिरी उसे स्टाफ ने उठाकर मेडीकल कॉलेज में ही भर्ती किया। परंतु तब तक वह दम तोड चुकी थी। बताया जा रहा है कि महिला के साथ ससुर आया था। महिला अपने घर से पति के झगडकर आई थी। उसके बाद उसने यह कदम उठाया है। अब महिला ने यह कदम क्यों उठाया यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
इनका कहना हैं
इस महिला का बच्चा हमारे यहां पीआईसीयू में भर्ती था। वह निमोनिया से पीडित था। इस महिला के ससुर भी उसके साथ वहां मौजूद थे। प्रथम दृश्या यह देखने में आया है कि उनके बीच में पारिवारिक विवाद हुआ है। जिसके चलते वह कूंद गई। जब तक सुरक्षागार्ड पहुंचते तब तक वह कूंद चूकी थी।
डॉ केवी वर्मा
डीन मेडीकल कॉलेज शिवपुरी
0 Comments