घरवालों ने युवती की जबरदस्ती दूसरी शादी कराई, लेकिन वह फिर
प्रेमी के साथ भाग गई
-पुलिस ने युवती के लिए बयान और उसे प्रेमी के साथ जाने दिया
बदरवास नि.प्र.। इंदार थाना क्षेत्र के ठाठी गांव की एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ भागकर शादी कर ली थी। लेकिन परिवार वालों ने पुलिस की मदद से उसे बरामद कराया और उसकी दूसरी शादी कर ली। लेकिन युवती उस विवाह से संतुष्ट नहीं हुई और फिर वह प्रेमी के साथ भाग गई। पुलिस ने जब उसे धार से बरामद किया तो उसने अपने प्रेमी के साथ ही रहने की इच्छा व्यक्त की और घरवालों के साथ जाने से इंकार कर दिया। युवती के बयानों के बाद पुलिस ने उसे उसके प्रेमी के साथ जाने दिया है। इंदार थाना प्रभारी केएन शर्मा का कथन है कि युवती पूर्ण रूप से बालिग है और उसके साथ जोर जबरदस्ती नहीं की जा सकती।
ठाटी गांव की 20 वर्षीय युवती का इमलावदी के रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन घरवालों ने उन्हें शादी की इजाजत नहीं दी। इस पर युवती ने नबंवर 2022 में उक्त युवक के साथ घर से भागकर शादी कर ली। परिजनों ने पुलिस में युवती के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने युवती को गुजरात के मोरवी से बरामद कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने युवती की शादी उसकी मर्जी के बिना 8 दिसंबर 2022 को ईशागढ़ के युवक के साथ कर दी। शादी के कुछ दिन तक वह ससुराल में रही और फिर मायके आ गई तथा 10 जनवरी 2023 को युवती अपने मायके से एक बार फिर फरार हो गई। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुन: दर्ज कराई और पुलिस ने युवती को धार से ढूंढ निकाला। युवती के आने के बाद परिजनों ने उसके साथ मारपीट की। लेकिन उसने साफ मना कर दिया कि ईशागढ़ के जिस युवक से घरवालों ने उसकी शादी कराई है, वह उसके साथ नहीं रहना चाहती। वह इमलावदी निवासी अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी। पुलिस ने युवती के बयान लिए और उसे फिर उसके प्रेमी के साथ जाने दिया।
0 Comments