स्वैच्छिकता एवं सामूहिकता से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लायें प्रस्फुटन समितियां: डॉ. धीरेन्द्र पांडेय
-नवांकुर एवं स्वैच्छिक संस्थाएं. डॉ. धीरेन्द्र पांडेय कार्यपालक निदेशक मप्र जन अभियान परिषद
-जनअभियान परिषद के अमले की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
शिवपुरी ब्यूरो। मप्र जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग म.प्र. शासन भोपाल के कार्यपालक निदेशक डॉक्टर धीरेन्द्र पांडेय शिवपुरी जिले के दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे। उनके द्वारा स्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार में शिवपुरी जिले में मप्र जन अभियान परिषद से संबद्ध स्वैच्छिक संस्थाओंए नवांकुर संस्थाओंए प्रस्फुटन समितियों के परामर्शदाताओं और विद्यार्थियों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आप स्वैच्छिकता, सामूहिकता के साथ समाज में परिवर्तन लायें। प्रस्फुटनए नवांकुर, सीएमसीएलडीपी मेंटर्स एवं छात्र-छात्राएं अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग आदर्श ग्राम बनाने में करें स आप सभी आत्मनिर्भर मप्र बनाने के लिए वृक्षारोपणए जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, मृदा संरक्षण, नशा मुक्ति तथा प्राकृतिक खेती के साथ शासकीय योजनाओं का लाभ आम लोगों को दिलाने में करें। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक सुशील बरूआ जिला समन्वयक विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिला समन्वयक डॉ. रीना शर्मा ने जिले का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन नरवर विकास खण्ड समन्वयक महेश परिहार ने किया। बैठक में जिले के सभी विकास खण्ड समन्वयक एवं लगभग एक सैकड़ा से अधिक प्रस्फुटन समितियॉ, नवांकुर संस्थाऐं मुख्यवमंत्री सामुदायिक नेतृत्वा क्षमता विकास कार्यक्रम के परार्मशदाता सहित बीएसडब्ल यू एवं एमएसडब्लयू के छात्र-छात्राए उपस्थित रहे। बैठक के अंत में सभी अतिथियों को शिवपुरी जिले की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। आभार शिवपुरी विकास खण्ड समन्वयक शिशुपाल सिंह जादौन द्वारा व्यक्त किया गया।
0 Comments