Ticker

6/recent/ticker-posts

कुचमुदिया समाज की पंचायत में हुए मुंहबाद के बाद दो पक्षों में जमकर चली लाठियां

्र-हुआ पथराव, दिल्ली-फतेहपुर और सीकरी से आए थे समाज के लोग शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी शहर की सिटी कोतवाली क्षेत्र के मनीयर लाल माटी में सोमवार की शाम दो पक्षों में बेटियों के लेन देन को लेकर समाज द्वारा बैठाई गई पंचायत में विवाद हो गया। मुहंवाद के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां चलीं और पथराव भी हुआ। झगड़े के वक्त क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। हालांकि एक महिला ने शिकायत दर्ज कराने का मन बनाते हुए थाने तक पहुंची। लेकिन समझाइश के बाद महिला थाने की चौखट से वापस लौट गई। सड़क पर चली लाठियां, फेंके गए पत्थर सोमवार की शाम उत्तरप्रदेश के फतेहपुर सीकरी और दिल्ली के दिलशाद गार्डन के रहने वाले दो अलग अलग पक्षों के लोग गाडिय़ों में भरकर शिवपुरी शहर के मनियर लालमाटी क्षेत्र में रहने वाले मुन्ना कलंदर के यहां पहुंचे थे। मुन्ना कलंदर के घर बेटियों के लेन-देन से संबंधित पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत में हुए फैसले के बाद दोनों पक्ष आपस मे झगड़ पड़े। झगड़े में एक दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए गए लाठियां भी एक दूसरे पर भांजी गई। इस बीच क्षेत्र हड़कंप की स्थिति बनी रही। वॉक्स:- भागकर थाने पहुंची महिला बीच झगड़े से फतेहपुर सीकरी की रहने वाली गुड्डी नाम की महिला सिटी कोतवाली पहुंची। गुड्डी ने बताया कि हम शाकिर के पिता के इंतकाल में शामिल होने के साथ-साथ पंचों का फैसला सुनने के लिए आए थे। पंचों के फैसले के बाद दिल्ली के दिलशाद गार्डन के रहने वाले सलीम, हलीम आदि ने हम पर हमला कर दिया। इस हमले में बादशाह खान व जासिन खान को चोट आई है। वॉक्स:- पंच फैसले में जमा थे पैसे व सोना गुड्डी ने बताया कि हमारे यहां पर सदियों से पंच फैसला चला आ रहा है। पंचायत में पंच पहले पैसा और सोना चांदी रखते हैं और फिर फैसला करते हैं। इसी के चलते उन्होंने दो लाख रुपये नगद और आधा किलो सोना-चांदी, पंच फैसले में रखा था। महिला के अनुसार दिल्ली वाली पार्टी वही पैसा ले गई। हालांकि पंचों के हस्तक्षेप करने पर दोनों पक्ष थाने की चौखट से लौट आईं और कोई भी पक्ष कुछ कहने को तैयार नहीं हुआ। वॉक्स:- बेटियों के लिए बैठी थी पंचायत हालांकि पंचायत किस बात को लेकर बैठाई गई थी वह किसी ने खुलकर कुछ नहीं कहा लेकिन दबी जुबान में बेटियों के लेनदेन को लेकर पंचायत होना स्वीकार किया। महिला का आरोप था कि दिल्ली वाले उनके दो लाख रुपये व सोने-चांदी के जेबर ले गए। खास बात यह रही कि मामला थाने की चौखट तक पहुंचा लेकिन बाद में दोनों पक्ष थाने की चौखट से वापस लौट गए। सिटी कोतवाली पुलिस का कहना है कि हमारे यहां किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments