-छात्राओं ने कहा हम भी स्वच्छता अभियान में करेंगे भागीदारी
शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी जिला प्रशासन, नगर पालिका परिषद शिवपुरी के सहयोग से अथ युवा फाउंडेशन 12 जनवरी से 25 जनवरी तक अपना शिवपुरी भी होगा स्वच्छता में नंबर वन अभियान चला रहा है।
शनिवार को अथ युवा फाउंडेशन की टीम ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर के विद्यार्थियों के साथ (स्वच्छता एक प्रगतिशील माइंडसेट) पर कार्यशाला आयोजित की। स्वच्छता को व्यवहार और आचरण में कैसे लाया जाए इस पर प्रयोगात्मक विमर्श हुआ। साथ ही इस पर विद्यार्थियों ने भी अपने विचार साझा किए। कक्षा दसवीं की छात्रा प्रिया शर्मा और साक्षी नामदेव ने इस अभियान में रुचि दिखाते हुए कहा कि हम भी स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे और उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए।
इस कार्यक्रम के तहत दो प्रमुख आयामों पर काम शुरू किया गया है। पहला शहर के कचरे की सफाई और दूसरा माइंडसेट से संबंधित गतिविधियां जिसमें सफाई को व्यावहारिकता एवं आचरण में लाने पर जोर दिया जाएगा। इसमें स्कूल और कॉलेज के छात्र छात्राओं को जोड़ा जा रहा है ताकि उनके माध्यम से हर घर तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाया जा सके।
0 Comments