-जागरुक करने हेतु यातायात रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
शिवपुरी ब्यूरो। वरिष्ट पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदले के नेतृत्व में चलाए जा रहे यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन किया गया । यातायात सप्ताह के समापन पर शिवपुरी पुलिस द्वारा हेलमेट रैली का आयोजन किया गया जिसे पुलिस कंट्रोल रूम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया । हेलमेट रैली शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई माधव चौक पहुंची। रैली में पुलिस, जेसीआई डायनेमिक की टीम एवं एनएसएस के कैडेट शामिल हुए । यातायत सप्ताह के समापन पर पुलिस द्वारा माधव चौक पर समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जन प्रतिनिधी शामिल हुए । कार्यक्रम में एनएसएस के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से आम जन को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम में दो परिवारों को बुलाया था जिन्होंने अपने परिवार के मुखिया को सड़क दुर्घटना में खो दिया था, उनके द्वारा शिवपुरी की जनता से निवेदन किया कि कृपया सब लोग हेलमेट लगाकर ही गाड़ी चलायें और अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा करें । कार्यक्रम के माध्यम से आमजन से अपील की गई कि मोटरसाइकिल चलाने बाला व पीछे बैठने बाला दोनों ही हेलमेट धारण करें एवं यातायात के नियमों का पालन करें । इसके बाद जेसीआई डायनेमिक एवं एनसीसी के बच्चों को प्रमाण पत्र दिए गए। इस कार्यक्रम के दौरान टीआई कोतवाली अमित भदौरिया, देहात टीआई विकास यादव,यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, निर्भया प्रभारी श्रीमती गायत्री इटोरिया,महिला थाना प्रभारी श्रीमती कोमल परिहार, सूबेदार नीतू,अवस्थी सूबेदार प्रियंका घोष, एसआई शिखा एवं यातायात का समस्त बल उपस्थित रहे ।
0 Comments