दिव्यांग भाई अपनी रूचि का कार्य करें, सरकार व समाज आपके साथ है: सांसद शेजवलकर
-76 दिव्यांगो को कृत्रिम अंग सहित सहायक सामग्री का किया वितरण
-कृत्रिम हाथ लगने के बाद सासंद से हरबान ने हाथ मिलाया
शिवपुरी ब्यूरो। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम जबलपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा 76 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग सहित सहायक सामग्री का वितरण किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देशभर में 67 स्थानों पर सामाजिक अधिकारिता शिविरों के माध्यम से दिव्यांग जनों के जीवन में बदलाव लाने के लिए भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत निशुल्क सहायक उपकरण का वितरण जिला प्रशासन के सहयोग से किए।
मुख्य अतिथि सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने सभी 76 हितग्राहियों को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग का वितरण करते हुए कहा कि दिव्यांग भाई अपनी रूचि का कार्य करें, सरकार व समाज आपके साथ हमेशा खड़ी रहेगी। दिव्यांग भाई स्वयं को किसी से कम ना समझे, वह भी सामान्य व्यक्ति की तरह जीवन यापन कर बड़े-बड़े पदों पर पहुंच सकते हैं। अनेक दिव्यांग भाई बड़े बड़े पदों जैसे कलेक्टर भी बने है। टेक्नोलॉजी, संगीत आदि में बहुत नाम कमाया है। 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगों को मोटर ट्राई साइकिल भी हमारी सरकार द्वारा वितरित की जाती है। सांसद श्री शेजवलकर ने कृत्रिम हाथ लगे हरबानसिंह जाटव से हाथ मिलाकर उसके बारे में जानकारी ली। जिससे हरवान जाटव बहुत प्रसन्न हुआ। जनपद अध्यक्ष पुस्पेंद्र जाटव ने कहा कि मैं अपने पिता के मार्गदर्शन में आप लोगो की सेवा के लिए हमेशा तत्पर हूं। कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त पूर्व विधायक जसमंत जाटव, जनपद अध्यक्ष पुस्पेंद्र जाटव, गोपाल पाल, पाल समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, वरिष्ठ नेता डॉ.अरविंद बेडर, पूर्व जनपद अध्यक्ष रामस्वरूप रावत, मंडल अध्यक्ष हेमंत शर्मा, नफीस खान, जयप्रकाश सोनी, भोगीलाल विलैया, विधायक प्रतिनिधि दीपक जाटव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, दिव्यांगजनों के परिजन, ग्रामीणजन, सरपंच, सचिव उपस्थित थे। कार्यक्रम में 76 हितग्राहियों को, 42 ट्राय साईकिल, 11 व्हील चेयर, 42 वैशाखी, 12 वाकिंग स्ट्रिक, सहित दो लोगो को कृत्रिम पैर, एक कृत्रिम हाथ, एक कान की मशीन का वितरण किया गया। एक 8 वर्षीय बालक ग्राम मोहनी निवासी सतेंद्र बघेल पुत्र रामावतार बघेल को सीपी व्हील चेयर प्रदान की गई। हरबान जाटव पुत्र कामता प्रसाद जाटव उम्र 24 निवासी खैराई जिसका जन्म से दाहिना हाथ नही था, उसे आज दाहिना हाथ लगते ही खुशी का ठिकाना न रहा। उसने बिना हाथ के दस पास तक पढ़ाई की है, अब दाहिना हाथ लगते ही मेरी और पढ़ाई करने की इच्छा जागृत हुई है। जिन दो लोगो के क्रत्रिम पैर लगाए गए है उनमें आनंद बिहारी यादव पुत्र रामप्रसाद यादव उम्र 37, निवासी डामरोन कला जो 45 प्रतिशत दिवयांग है, उसको पैर लगाया गया, तथा दूसरा दिव्यांग राम सिंह लोधी पुत्र दयाराम लोधी निवासी मामोनी कला को भी कृत्रिम पैर लगाया गया। उल्लेखनीय है की एलिम्को द्वारा 19 फरवरी 22 को दिव्यांग शिविर आयोजित कर दिव्यांगो की पहचान की थी। उसी के तहत आज उक्त चिन्हित दिव्यांगो को सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के अति सीईओ महेंद्र जैन, सीईओ जनपद करैरा बी गुप्ता, संदीप शर्मा, संदीप सिंह(एलिमको), जनपद उपाध्यक्ष शिवानी यादव, विकास शर्मा दिव्यांग पुनर्वास केंद्र शिवपुरी सहित अन्य गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, उपस्थित थे।
0 Comments