शिवपुरी ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अजय गौतम ने आज एडवोकेट जितेन्द्र समाधिया, बहादुर सिंह रावत, संत कुमार रावत के साथ कोलारस का दौरा कर अभिभाषक परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उनसे संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की साथ ही पार्टी की आगामी कार्य योजना के विषय में भी चर्चा की। इस अवसर पर कोलारस अभिभाषक संघ के अध्यक्ष घूमन सिंह दांगी एड, सचिव मनीष दरबारी एड नरेंद्र शर्मा एड, सुरजीत सिंह एड विवेक अग्रवाल एड अजय सिंह रावत एड आदि ने गर्मजोशी से जिला संयोजक श्री गौतम का स्वागत किया।
0 Comments