Ticker

6/recent/ticker-posts

रेत से भरे ट्रैक्टर छोड़ने की रिश्वत की मांग पड़ी तहसीलदार को मंहगी

 


रेत से भरे ट्रैक्टर छोड़ने की रिश्वत की मांग पड़ी तहसीलदार को मंहगी
-प्रभारी मंत्री ने तहसीलदार को किया निलम्बित
कोलारस नि.प्र.। कोलारस में पदस्थ तहसीलदार ज्योति लक्षकार को रविवार को एक दिवसीय दौरे पर आए प्रदेश सरकार के मंत्री एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्र ङ्क्षसह सिसौदिया ने तहसीलदार की रिश्वत मांगने शिकायत पर तत्काल निलम्बित करने के लिए जिलाधीश कहा है। 
कोलारस तहसीलदार को निलम्बित करने के आदेश जिलाधीश आक्षय कुमार सिंह देते हुए कहा कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाए। साथ ही रिश्वतखोरी के मामले में सक्षम अधिकारी की जांच के आदेश भी दिए है, प्रभारी मंत्री ने कहा कि उन्होंने अवैध उत्खनन रोकने का संकल्प लिया है वह अपने संकल्प पर कायम है अवैध उत्खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
मामला कोलारस के खुरई रोड़ पर रहने वाले विक्रम राजावत ने कोलारस तहसीलदार ज्योति लक्षकार पर मुरम से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़ने के एवज् में 30 हजार रू. की रिश्वत लेने का आरोप लगाया था विक्रम ने इस मामले में पेट्रोल पम्प सहित बाजार के सीसी टीवी फुटेज भी उपलब्ध कराऐ थे जिसमें तहसीलदार का वाहन और मुरम से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली दोनो दिखाई दे रहे है पीड़ित ने इसकी षिकायत कोलारस एसडीएम वीवीएल श्रीवास्त सहित भाजपा नेता हरिओम रघुवंशी को की थी जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया था और भाजपा नेता ने इसकी शिकायत प्रभारी मंत्री से की थी जिसके बाद एक दिवसीय दौरे पर आये हुये प्रभारी मंत्री सिसौदिया ने कोलारस तहसीलदार को सस्पेंड करने के आदेश दिये है साथ ही रिश्वतखोरी के मामले में जांच सक्षम अधिकारी से कराये जाने की बात भी कहीं है। 




Post Navi

Post a Comment

0 Comments