एडीएम के आदेश के बा
द नपा आरआई ने नपा उपाध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि पर कराया मामला दर्ज
शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी एडीएम विवेक रघुवंशी के आदेश के बाद शहर के फिजीकल थाने में नगर पालिका के आरआई सुधीर मिश्रा ने नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमति सरोज व्यास और उनके सांसद प्रतिनिधि पति रामजी व्यास के खिलाफ अवैध कॉलोनी काटने के मामले में आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया गया है। उनके साथ ही रामकिशन किरार, परवेज खान, लक्ष्मीनारायण सोनी के खिलाफ भी एफआईआर कायम हो गई है।
नपा उपाध्यक्ष सरोज व्यास और उनके पति रामजी व्यास पर सर्वें नम्बर 777/1/4/1 में रकवा 0.183 हैक्टेयर में से 0.172 हैक्टेेयर में अवैध कॉलोनी काटने पर एडीएम रघुवंशी ने एफआईआर के आदेश दिए थे। इसी आदेश का क्रियान्वयन आरआई सुधीर मिश्रा ने किया। इस मामले में कॉलोनाईजर के दोष सिद्ध होने पर 3 साल से लेकर 7 साल तक की सजा और 10 हजार रूपए के जुर्माने का प्रावधान है। सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास ने अपने खिलाफ हुई कार्रवाई को राजनैतिक विद्वेष की कार्रवाई बताया है।
0 Comments