-कलेक्टर ने जारी किया आदेश
शिवपुरी ब्यूरो। नववर्ष के प्रारंभ होते ही शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है। लगातार बढ़ रही ठंड और कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक संचालित समस्त शासकीय, अर्धशासकीय और निजी स्कूलों के लिए 4 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया गया है। कलेक्टर का कहना है कि इस हफ्ते के अंत तक का अवकाश घोषित किया गया है। अगर मौसम में सुधार होता है तो स्कूल पहले की तरह खोले जाएंगे और अगर मौसम में सुधार नहीं हुआ तो अवकाश की अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है।
0 Comments