Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर पालिका परिषद 6 बिन्दुओं में से पांच पास,एक बिन्दु पर नहीं हो सकी चर्चा


 नगर पालिका परिषद 6 बिन्दुओं में से पांच पास,एक बिन्दु पर नहीं हो सकी चर्चा 

-नपा उपाध्यक्ष परिषद में बोल नहीं सकता, तो संविदान से उपाध्यक्ष का पद समाप्त कर देना चाहिए: सरोज व्यास

-परिषद का नियमों के विपरीत संचालन का लगाया आरोप, सीएमओ को लिया निशाने पर

शिवपुरी ब्यूरो। नगर पालिका परिषद की बैठक एक घंटे के भीतर 5 बिंदू पारित कर समाप्त घोषित कर दी गई। जबकि छठे बिंदू पर विचार ही नहीं हुआ। अचानक बैठक समाप्त होने से नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमति सरोज व्यास और नगर पालिका में उनके सांसद प्रतिनिधि पति रामजी व्यास जमकर विफरे और उन्होंने परिषद का संचालन नियमविरूद्ध ढंग से किए जाने का आरोप लगाया। दोनों पति पत्नी ने सीएमओ केशव सगर को भी निशाने पर लिया और कहा कि उन्होंने परिषद की बैठक में बैठक के एजेंडे की प्रोसिडिंग नहीं लिखी। यदि बाद में उन्होंने प्रोसिडिंग लिखी तो उनके विरूद्ध वह एफआईआर दर्ज कराने और उनके निलंबन की मांग करेंगे। सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर वह इसी स्थान पर पत्रकारवार्ता बुलाएंगे और पत्रकारों को नगर पालिका के संचालन की वस्तु स्थिति से अवगत कराएंगे। 

नगर पालिका सम्मेलन में हाल ही में नगर पालिका द्वारा लगाए गए टेंडरों की बिलोरेट आने पर गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए जिस पर नगर पालिका सीएमओ केशव सगर ने कहा कि कार्य गुणवत्ता युक्त काम होना चाहिए। यदि ठेकेदार गुणवत्ता युक्त कार्य नहीं कर सकते हैं तो वह यहां भाग जाऐं। नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने कहा कि हमें शहर को वर्वाद नहीं करना हैं हमें विकसित करना हैं यदि ठेकेदार गुणवत्ता युक्त कार्य नहीं करते हैं तो उन्हें तत्काल ब्लैक लिस्टिड करें। नगर पालिका परिषद के साधारण सम्मेलन में मुख्य तौर पर रोड़ और सड़क निर्माण, पेपर्स ब्लॉक की स्वीकृति के अलावा अंशकालीन सफाई संरक्षकों के मानदेय में वृद्धि तथा सिद्धेश्वर बाणगंगा मेले के आयोजन के संबंध में विचार किया और जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने कहा कि मेला का वैभव बना रहे इसके लिए हम पांच सदस्यीय टीम गठित कर उनके निर्णय अनुसार कार्य किया जाएगा। क्योंकि पूर्व में मेला से नगर पालिका को 18 लाख रूपए की राजस्व आय प्राप्त हुई थी। शहर के बीचों बनने जा रही मल्टी लेयर पार्किग को लेकर वार्ड क्रमांक 6 की पार्षद श्रीमती मोनिका सड़ैया ने कहा कि मल्टीलेयर पार्किंग के कारण 26 दुकानों का नुकसान हो रहा हैं। जिन लोगों पिछले काफी समय से रोजगार के लिए इन दुकानों को नगर पालिका से खरीदा हैं उनको क्या नगर पालिका दूसरी दुकानें देंगा। जिस पर एई श्री चौहान ने कहा कि मल्टीलेयर पार्किंग में 14 दुकानों का प्रपोजल गया हैं लेकिन जिन लोगों का रोजगार छिनेगा उनकी क्या व्यवस्था की गई जिस पर सीएमओ केशव सगर ने विस्तृत निर्णय कर चर्चा करने की बात कही। वहीं कांग्रेस पार्षद श्रीमती शशि शर्मा ने शहर विकास के मुद्दे के साथ-साथ समय पर परिषद की बैठक आयोजित करने की बात रखी। वहीं पार्षद वेदांत सविता ने कहा कि परिषद को आमजनों को बीच में होना चाहिए हमें क्यों बंद कमरे में कराई जाती है। इस बात को भी ध्यान में रखा जाएगा।  इन सभी पांच बिंदुओं को तुरंत पारित कर दिया गया। जबकि छठे बिंदू में अध्यक्ष की अनुमति से अन्य प्रकरण रखे जाने का जिक्र है। बैठक पहले 11 बजे आहूत की गई थी। फिर इसका समय बढ़ाकर 12 बजे किया गया और 1 घंटे के बाद परिषद की बैठक का समापन हो गया। अचानक समापन का विरोध नपा उपाध्यक्ष सरोज व्यास और उनके सांसद प्रतिनिधि पति रामजी व्यास ने किया। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई तथा बैठक में से अध्यक्ष गायत्री शर्मा, सीएमओ केशव सिंह सगर और पार्षद उठकर चले गए। 

Post Navi

Post a Comment

0 Comments