Ticker

6/recent/ticker-posts

छत्री जैन मंदिर से चोरी गयी भगवान की मूर्तियों को शिवपुरी पुलिस ने 48 घंटे के भीतर किया बरामद

-पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो फरार शिवपुरी ब्यूरो। देहात थाना क्षेत्र के तहत बीती 11 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली की गुरूद्वारा चौराहे स्थित जैन मंदिर में चोरी हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मौका मुआयना किया। जांच के दौरान पता चला कि मंदिर से अष्ठधातु की भगवान आदिनाथ और भगवान शांतिनाथ की प्रतिमा सहित चांदी के दो छत्र और बाहू मंडल चोरी हो गए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी राजेश सिंह चंदेल ने देहात, कोतवाली और फिजीकल थाना प्रभारी सहित एसडीओपी को घटना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। पुलिस ने मामले गंभीरता से लिया और मात्र 48 घंटे के अंदर ही चोरी गई मूर्तियां सहित पांच आरोपी जिनमें इमरान अली पुत्र मुन्ना 28 वर्ष निवासी वर्धमान शो रूम के सामने, चंदन रैकवार पुत्र काशीराम उम्र 20 वर्ष रामनगरी वार्ड नम्बर 5 रहली जिला सागर, राजू उर्फ इसराईल अली पुत्र मुन्ना अली उम्र 37 वर्ष निवासी नदी मोहल्ला वार्ड क्रमांक 6 रहली जिला सागर, वाजिद अली पुत्र नवाब उम्र 30 वर्ष निवासी फिजीकल शिवपुरी, फिरोज शाह उर्फ कल्लू पुत्र स्व. धुन्ना शाह 22 वर्ष निवासी तकिया शिवपुरी को गिरफ्तार कर इनके कब्जे नगदी राशि अन्य चोरी गया सामान भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं। घटना में शामिल अभी दो आरोपी फरार चल रहे हैं। जिनको पुलिस द्वारा जल्द गिरफ्तार करने की बात कहीं गई है। साथ ही उक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को दस हजार रूपये नगद इनाम देने की भी घोषणा की। वॉक्स:- सोने की मूर्ति समझ कर चुरा ले गए चोर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने प्रेस वर्ता में बताया कि आरोपियों से प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि जैन मंदिर के पीछे वीर सावरकर उद्यान से लगा हुआ पीछे से घुस कर मंदिर में प्रवेश किया। इस रास्ते का पता जैन समाज के लोगों को भी नहीं था। चोरों ने जैन मंदिर में रखी अष्ठ धातु भगवान आदिनाथ और भगवान शांतिनाथ की प्रतिमा को सोने की समझ कर चोरी की और इसे कहीं खफाने की फिराक में करैरा जा पहुंचे जहां से भगवान आदिनाथ और भगवान शांतिनाथ की प्रतिमाऐं बरामद की गई और तीन चोरों को गिरफ्तार किया साथ तीन चोरा सागर जिले के फेरी बाले बताए गए हैं। वॉक्स:- सीसीटीव्ही और सायवर टीम की मदद से मिली सफलता एसपी के निर्देश के बाद एएसपी प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी अजय भार्गव ने अपनी टीम के अधिकारी टीआई कोतवाली अमित भदौरिया , देहात टीआई विकास यादव, एवं थाना प्रभारी फिजीकल कृपाल सिंह राठौर एवं एडी टीम एवं सायवर एवं उक्त थानों के अधिकरियों एवं कर्मचारियों की टीम के साथ मिलकर अज्ञात चोरों की तलाश प्रारंभ की। इस दौरान सीसीटीव्ही कैमरों एवं सायवर की मदद से एवं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीम ने घटना स्थल जैन मंदिर एवं कमलागंज क्षेत्र के लगभग 250 मकानों का गोपनीय सर्वे किया। इसी आधार पर शीघ्र यह पता लगा लिया कि घटना में स्थानीय युवकों के साथ-साथ दीगर जिले के भी कुछ बदमाश शामिल है इस क्लू पर काम करते हुए। घटना में शामिल सात युवकों में से पांच को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई प्रतिमायें भी बरामद कर ली है। वॉक्स:- जैन समाज ने कैबिनेट मंत्री राजे सहित कलेक्टर व एसी को दिया धन्यवाद जैन मंदिर में स्थापिता भगवान आदिनाथ और शांतिनाथ जी की प्रतिमाओं के चोरी हो जाने की जानकारी जैसे ही प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को लगी तो उन्होंने तत्काल पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से फोन पर चर्चा की घटना की जानकारी ली और मामले को जल्द-जल्द सुलझाने की बात कहीं। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले को गंभीरता के साथ लिया और 48 घंटे के अंदर ही चोरों तक पहुंचकर चोरी का खुलासा किया। जिस पर जैन समाज ने कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल का धन्यवाद ज्ञापित किया है। वॉक्स:- इन पुलिस कर्मियों की रही महत्वपूर्ण भूमिका घटनाक्रम में थाना कोतवाली के प्रआर. 142 नरेश यादव, प्रआर 504 उदल सिंह, आर. 206 भूपेन्द्र यादव, आर. 767 अजीत राजावत, आर.चा. रामजी पाराषर , आर. चा. गुरमीत सिंह एवं थाना देहात के उनि रामनिवास षर्मा , उनि सावित्री लकडा, प्रआर. विनय, अजय शर्मा आर0 दिनेष ,आर. सुनील भार्गव, आर. शरद यादव, आर. गजेन्द्र तथा थाना फिजीकल के सउनि प्रवीण त्रिवेदी , प्रआर0 उदय सिंह , प्रआर0 अंजीत तिवारी ,आर.पुश्पेन्द्र रावत, आर. भोला सिंह राजावत , आर. कुलदीप सिंह एवं थाना करैरा के टीआई सतीष सिंह चौहान एवं महिला प्रआर. प्रभावती , प्रआर. अभयराज सिंह , आर. सोनू पाण्डेय, आर. देवेष तोमर एवं आर. सतेन्द्र सिकरवार एवं कंट्रोल रूम प्रभारी उनि. ब्रजेन्द्र सिंह राजपूत, आर. नंदकिशोर राठौर एवं सायवर सेल के प्रआर. देवेन्द्र सेन ,प्रआर. विकास चौहान, आर. जलज रावत ,धर्मेन्द्र परमार की भूमिका महत्वपूर्ण एवं सराहनीय रही है एवं रोहित मिश्रा थाना प्रभारी रहली जिला सागर एवं उनके स्टाफ की भी सराहनीय भूमिका रही है।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments