Ticker

6/recent/ticker-posts

नवाब साहब रोड से 2 अपाचे चालकों ने महिला की चेन लूटी, लुटेरे कैमरे में कैद

नवाब साहब रोड से 2 अपाचे चालकों ने महिला की चेन लूटी, लुटेरे कैमरे में कैद
शिवपुरी ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के नवाब साहब रोड पर आज सुबह एक किराने की दुकान संचालित करने वाली महिला के साथ 2 बदमाशों ने चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है दोनों बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। इस बात की शिकायत फरियादी महिला ने शहर कोतवाली में आवेदन के माध्यम से की है। जानकारी के अनुसार सावित्री जैन नवाब साहब रोड पर किराने की दुकान संचालित करती है। आज सुबह उन्होंने अपनी दुकान खोली और दुकान के बाहर साफ सफाई कर रही थी। तभी वहां 2 बदमाश अपनी अपाचे गाड़ी से आए और महिला के पास रुक कर पुड़िया मांगने लगे तब तक दूसरे बदमाशन गाड़ी बैक करता है और दूसरा बदमाश महिला के गले से सोने की चैन छीन कर गाड़ी पर बैठकर फरार हो जाता है। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। इस मामले की शिकायत करने महिला कोतवाली पहुंच गई है पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments