-अयोध्या और वृन्दावनधाम से आए संत महात्मा भी हुए शामिल, राई नृत्य और लोक गायन ने बांधा समां
शिवपुरी ब्यूरो। त्याग, तपस्या की प्रतिमूर्ति कै.राजमाता विजयाराजे सिंधिया की स्मृति में भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल परिवार के द्वारा जनसेवा कार्य करते हुए तृतीय विशाल अन्नकूट भण्डारे कार्यक्रम का आयोजन पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छर्च में आयोजित किया गया। कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की प्रेरणा से जनसेवा कार्यों का संकल्प लेकर यह जनसेवा रूपी कार्य निरंतर जारी है।
अन्नकूट भण्डारे की शुरूआत सर्वप्रथम कार्यक्रम स्थल पर बने मंच पर संत महात्माओं की आगवानी मुदगल परिवार एवं मित्र मण्डल के द्वारा की गई तत्पश्चात संत महात्माओं श्री श्री 108 महामण्डलेश्वर श्रीपुरूषोत्तमदास जी महाराज, आचार्यदेव मुरारी बापू वृन्दावन धाम, महंत श्री विष्णुदास महाराज श्रीधाम अयोध्या के साथ ही समस्त क्षेत्रवासियों के लिए भण्डारे की शुरूआत की गई। पोहरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक के प्रति भोजन सेवा का संकल्प लेकर मुदगल परिवार एवं मित्र मण्डल के द्वारा कै.अम्मा महाराज की जन्म जयंती 12 अक्टूबर को बैराढ़ में विशाल भण्डारे के साथ जनसेवा कार्यों की शुरूआत हुई और इसके बाद 2 नवम्बर को पोहरी में द्वितीय अन्नकूट भण्डारा हुआ साथ ही अब तृतीय विशाल अन्नकूट भण्डारा जनसेवा के रूप में पोहरी के ग्राम छर्च में स्थित सरकारी अस्पताल के पीछे विशाल प्रांगण में हजारों की संख्या में लोगों ने इस आयोजन में शामिल होकर बैठक व्यवस्था के साथ विशाल अन्नकूट भण्डारे को ग्रहण किया। यहां करीब 250 से अधिक ट्रेक्टर-ट्रॉली में दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणजनों ने सपरिवार इस आयोजन में भाग लिया। पोहरी क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा यहां कै.अम्मा महाराज की स्मृति में आयेाजित इस भव्य आयोजन को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल का विशाल माल्यार्पण करते हुए स्वागत भी किया और आभार माना कि वह मप्र शासन की कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की प्रेरणा से जनसेवा के यह पुण्यशाली कार्य कर क्षेत्र की जनता के लिए सेवा भाव से समर्पित होकर कार्य में जुटे हुए है। कार्यक्रम में दूर-दराज के ग्रामीणजनों के साथ-साथ पोहरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता, जिला मुख्याल से भी भाजपा नेताओं ने इस आयोजन में सहभागिता की।
0 Comments