-पोलिंग बूथ, पन्ना प्रभारी को करना होगा मजबूत
शिवपुरी ब्यूरो। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी एवं महामंत्री रीतेश चौधरी ने सभी दस शक्ति केन्द्रों के समस्त पदाधिकारियों, शक्ति केन्द्र प्रभारी, संयोजक, सहयोजक, शक्ति केन्द्र के मीडिया प्रभारी को निर्देशित किया इस अवसपर मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी ने कहा कि भाजपा शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाना है और हितग्राहियों से सीधा संपर्क स्थापित करना है। साथ हितग्राही चर्चा कर किन योजनाओं का लाभ आपको मिल गया हैं और किन का लाभ उन्हें दिला सकते हैं इससे अवगत कराना है।
इस अवसर पर महामंत्री रीतेश चौधरी ने बताया कि 13 दिसम्बर को आईटीसैल एवं सभी बूथों के दो आईटी सैल प्रभारियों का प्रशिक्षण कराया जाना हैं जिसमें सभी बूथ से दो व्यक्तियों को उपस्थित रहना हैं जिसकी भी तैयारियां पूर्णर् कर ली गई हैं। इस बैठक में समस्त मंडल पदाधिकारी एवं शक्ति प्रभारी, संयोजक, सहयोजक एवं मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।
0 Comments