Ticker

6/recent/ticker-posts

जीजा ने साली को बिना प्रस्ताव ठहराव के बना डाला अतिथि शिक्षक

जीजा ने साली को बिना प्रस्ताव टठराव के बना डाला अतिथि शिक्षक -अतिथीÓ शिक्षक, बिना पढ़ाए हर माह ले रहे लाखों का वेतन -मामला पोहरी संकुल का शिवपुरी ब्यूरो। पोहरी संकुल केंद्र के विभिन्न शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में कागजों में पदस्थ अतिथी शिक्षक बिना स्कूल जाए सिर्फ कागजों में पढ़ाई करवा रहे हैं। ऐसे दो दर्जन से अधिक शिक्षकों को विभाग द्वारा हर माह लाखों रुपये वेतन का भुगतान किया जा रहा है। खास बात यह है कि इन अतिथी शिक्षकों को किए जा रहे भुगतान में से आधे से ज्यादा वेतन तो संकुल पदस्थ अधिकारी ही वापिस ले लेते हैं। इसी तरह का मामला आज प्रकाश में आया कि जीजा ने साली को बिना प्रस्ताव ठहराव डाले अतिथि शिक्षक बना डाला। यहां उल्लेख करना प्रासंगिक होगा कि शाला प्रभारी एवं अध्यक्ष द्वारा प्रमाणीकरण एकीकृत शा.मा. सिकंदपुरा द्वारा दिया गया है। ए.के जैन कोर्ट रोड शिवपुरी द्वारा शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर बलबीर सिंह तोमर जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि पोहरी को अवैधानिक रूप से संकुल केन्द्र शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि पोहरी पर आसजित करने का लेख किया है एवं जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश क. /स्था/2022/7618 दिनांक 6.10. 2022 के आसंजन निरस्त करने संबंधी आदेश का भी पालन नहीं किया गया है। श्री तोमर द्वारा अपने आसंजन की सूचना वरिष्ठ कार्यालय में भी प्रस्तुत नहीं की गई है। बलबीर सिंह तोमर जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र शा. उत्कृष्ट उ.मा. दिपाहरी को अवैधानिक रूप से संकुल केन्द्र शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. पोहरी पर आसंजित करने के संबंध में जानकारी एवं पालन प्रतिवेदन भी मांगा हैं। ऐसे में पोहरी संकुल के अधिकारी-कर्मचारी मिलकर शासन को लाखों रुपये महीने का चूना लगा रहे हैं। विभाग के विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो संकुल के अधिकारी अतिथी शिक्षकों के खाते में पैसा डालने के बाद उनसे आधा अथवा आधे से अधिक वेतन वापिस भी ले रहे हैं। यह गोरखधंधा लंबे समय से पोहरी संकुल में चल रहा है। अगर इस मामले की नियमानुसार जांच की जाए तो यह बहुत बड़ी आर्थिक अनियमितता है, जिसमें कई अधिकारी कर्मचारियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज होना भी लगभग तय है। इस पूरे मामले में जब पोहरी संकुल प्रभारी आरके श्रीवास्तव से संपर्क करने का प्रयास किया तो पहले तो उन्होंने फोन अटैंड नहीं किया और उसके बाद मोबाइल स्विच आफ कर दिया।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments