Ticker

6/recent/ticker-posts

घटिया काम करनेे से ठेकेदार को रोका तो, ठेकेदार ने पार्षद के साथ की अभद्रता

- मामला पोहरी नगर पंचायत में चल रहे मुक्तिधाम के निर्माण का शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी जिले के पोहरी नगर पंचायत के अंतर्गत बनने वाले मुक्तिधाम पर ठेकेदार संजीव भदौरिया द्वारा नगर पंचायत के सीएमओ और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष द्वारा घटिया काम को रूकवाया गया था, लेकिन आज मुक्तिधाम के काम को ठेकेदार द्वारा अपनी मनमर्जी से करने लगा तो, नगर पंचायत की टीम के साथ पुन: रोकने पहुंचे तो स्थानीय पार्षद सहित सीएमओ और उपाध्यक्ष संजीव (बन्टी) शर्मा सहित अन्य पार्षदों साथ रहे। घटिया क्वालिटी का काम कर रहे ठेकेदार को रोका तो ठेकेदार द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अश्लील गालियां देने लगा जिसकी शिकायत पोहरी थाने में दर्ज कराई हैं। फरियादी अमित शर्मा पुत्र हरीकृष्ण शर्मा उम्र 40 साल नि. मैन चौराहा पोहरी मो.ने अपने साथ संजीव कुमार शर्मा नि. पोहरी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराईर् की वार्ड क्रमांक 11 नगर परिषद पोहरी (पीआसी सदस्य) से पार्षद है। मुक्तिधाम पोहरी का निर्माण कार्य ठेकेदार सजीव भदौरिया द्वारा कराया जा रहा था जिसे दो दिन पूर्व घटिया गुणवता निर्माण कार्य होन पाया जाने से मौके पर परिषद एवं सीएमओ पोहरी द्वारा रुकवाया गया था। लेकिन आज करीबन 03.30 बजे संजीव भदौरिया द्वारा मुक्तिधाम पोहरी के रुके हुए निर्माण कार्य को पुन प्रारंभ कर दिया था। इसी को देखने के लिए, नगर परिषद सीएमओ तेज सिंह यादव, एई राजीव पाडे, पार्षद मुकेश फड, पार्षद शिवनंदन शाक्य, संजीव शर्मा हम सभी लोग मुक्तिधाम पोहरी पहुंचे जहां ठेकेदार संजीव टोरिया से पुन: काम चालू करने के बारे में पूछा तो संजीब भदौरिया द्वारा अश्लील गालियां देने लगे। गालिया देने से मना किया सोई सजीव भदौरिया पार्षद अमित शर्मा की गलेवान पकड़ लिया व मेरे साथ झूमा झटकी की। मौके पर मुकेश धाकड़ व संजीव शर्मा ने बीच बचाव कराया। तभी सजीव भदौरिया मुझसे बोला आईंदा मेरे काम में दखल दिया तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा। नगर परिषद सीएमओ तेज सिंह यादव, एक राजीव पांडे, पार्षद मुकेश धाकड़, पार्षद शिवनंदन शाक्य, संजीव शर्मा मौके पर उपस्थित थे। इस बात की रिपोर्ट पोहरी थाने में दर्ज कराईर् हैं जिस पर पुलिस ने आरोपी संजीव भदौरिया के खिलाफ धारा 323, 506, 294 का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments