आमजन में अपने करुणापूर्ण व्यवहार और परोपकार की भावना रखने वाली सरोज भार्गव का दुखद निधन।
शिवपुरी -
खबर शहर के पुरानी शिवपुरी क्षेत्र की है जहां विद्युत विभाग के सेवानिवृत कर्मचारी श्री रामकुमार भार्गव की धर्मपत्नी श्रीमती सरोज भार्गव का बीमारी के चलते दुखद निधन होगया,उनकी दीन दुखियों के प्रति परोपकार की भावना एक मिशाल थी,उनके दुखद निधन पर पर शहर में शोक की लहर है,जनमानस में अपने सादगी, करुणापूर्ण स्वभाव एवं परोपकार की भावना की जीती जागती मिसाल थी स्वर्गीय सरोज भार्गव।
0 Comments