युवक के कपडे तालाब किनारे मिले, नाब सहित युवक गायब, तालाब में डूबने की आशंका
कोलारस नि.प्र.। कोलारस थाना क्षेत्र के सुनाज तालाब के किनारे खेती करने बाले एक मजदूर के कपडे तालाब किनारे मिले है। परंतु युवक गायब है। युवक के साथ साथ तालाब किनारे मछली पकडने के लिए रखी रहने बाली नाव भी गायब है। इस मामले की शिकायत गायब युवक के भाई ने पुलिस थाना कोलारस में की। जहां पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार लल्लू उर्फ रामबक्स लोधी पुत्र धन सिंह लोधी ग्राम सुनाज में तालाब के किनारे जमींन ठेंके पर लेकर उसमें खेती करता था। इसके साथ ही युवक वहां तालाब की रखबाली भी करता रहता था। रामबक्स लोधी के भाई जसवंत लोधी का कहना है कि आठ दिसम्बर की शाम ठेकेदार बलबंत द्वारा उसके भाई को फोन कर तालाब पर बुलाया था। परन्तु 9 दिसम्बर को वह घर वापस नहीं लौटा। 9 दिसंबर को ठेकेदार द्वारा रामबक्स की गुमसुदगी की सूचना कोलारस थाने में दर्ज कराई परन्तु इसकी सूचना हमें नहीं दी गई। उन्हें 9 दिसम्बर को रामबक्स के लापता होने का तब पता लगा जब वह सुनाज के तालाब पर रामबक्स की तलाश में पहुंचे थे मौके पर पुलिस भी मौजूद थी।
लापता रामबक्स के भाई जसवंत का कहना है कि तालाब किनारे एक नाव हमेशा खडी रहती थी। इसी नाव से तालाब से मछलियां पकडते थे। अब नाव भी गायब है उसका भाई भी। उसके भाई के कपडे तालाब के किनारे मिले है। भाई ने बताया है रामवक्स को नाव चलाना आती थी। जिसके चलते संभवत: ठेकेदार बलबंत ने उसे मछली पकडने के लिए तालाब में उतारा होगा और संभवत: वह तालाब में ही डूब गया है। इस मामले में भाई का आरोप है कि ठेकेदार इस मामले को छुपाना चाह रहा है। जिसकी सूचना ठेकेदार ने पुलिस को तो दे दी। परंतु परिजनों को नहीं दी। जिसपर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर पहले तो युवक की तलाश कर रही है। उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments