शिवपुरी की बेटियां हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही हैं : राज्य मंत्री दर्जा प्रहलाद भारती
-
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEha_kbzO0YZ4dkPnkEvspjcc2bcH-CW9HJHb_g1is_lvJZdDKP-kP1GaVGJk4RNe0xgDkSd5pLWzfAX6LVdLQ2gTK8JJm7RIUQy7ixBoCER3TSX1gCKFSdzB8Gq5OcKpFg46KBLZhA7ExwHOktJtrTjlCDPrCYvVx5iUmHtPIJvZBMu8eYzf0zD86p05Q/s400/12shivpuri7.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgIQuACcbm0zPVLj6XreUuZQPZzocnliZfi_U-6k4kYxQDLQBeLft92Zvd_bN6P2PiCL1vdELg5UvE5BWWRknmOKd3a0VMmI8FZXymcFuuENIy6r4s8rB65w2u1wkB5CiWaV4yaS0ArKsLRGDCdBvzPhK31ugqzsUjS4bnqh7ok5Q2N_Iesl_UhggmOZw/s400/12shivpuri6.jpg)
शिवपुरी ब्यूरो। प्रियदर्शनी इन्दिरा गांधी कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष डॉ. रश्मि गुप्ता ने आज अम्मा महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त प्रहलाद भारती ने कहा कि बेटियां अब किसी से कम नहीं हैं शिवपुरी की बेटियां हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं। खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के मार्गदर्शन में कॉमन बेल्थ खेलों में शिवपुरी की बेटी मुस्कान ने चार गोल्ड मेडल प्राप्त कर शिवपुरी का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। वहीं प्रशासनिक क्षेत्र में भी शिवपुरी की बेटियां किसी से पीछे नहीं हैं आधुनिक युग में बेटियां अब राजनैतिक पदों पर भी अपना परचम फहरा रही हैं। जिनमें जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, जनपद अध्यक्ष हेमलता रावत शामिल हैं, आज शिवपुरी जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष डॉ. रश्मी गुप्ता ने भी पदभार संभाला हैं। शहर की महिलायें हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने भी महाविद्यालय की छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनभागीदारी समिति के द्वारा महाविद्यालय का विकास सभी के सहयोग से लिया जा सकता है। कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्रो. एनके जैन ने भी छात्राओं को संबोधित करते हुए उपस्थित अतिथि को महाविद्यालय की गतिविधियों से अवगत कराया। जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष डॉ. रश्मी गुप्ता ने कहा कि बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में पूर्ण सहयोग करूंगी। साथ ही जनभागीदारी के माध्मय से महाविद्यालय के विकास में भी कोई कसर नहीं रखूंगी। कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के सहयोग से महाविद्यालय के विकास के लिए आगे बढ़ाने का प्रयास करती रहूंगी, मैं कैबिनेट मंत्री का धन्यवाद भी अदा करती हूं जो उन्होंने मुझ पर विश्वास जताकर जनसेवा का अवसर दिया। मंच का संचालन प्रो. ज्योत्सना सक्सेना ने किया, स्वागत गीत महाविद्यालय की छात्रा रानी जाटव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी गणेश जयसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, उपाध्यक्ष अशोक खण्डेलवाल, वरिष्ठ नागरिक एवं जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष डॉ. रश्मि गुप्ता के पिता राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, पीजी कॉलेज अध्यक्ष अमित भार्गव, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय गौतम, पूर्व मंडल अध्यक्ष भानू दुबे, पुरानी शिवपुरी के मंडल अध्यक्ष केपी परमार,उपाध्यक्ष शिवम दुबे ,महामंत्री गिर्राज शर्मा, डॉ. राकेश राठौर, सुमन पाराशर, रचना शर्मा, राजकुमारी परिहार, सुषमा ओझा, सहित अन्य भाजपा के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
0 Comments