Ticker

6/recent/ticker-posts

जनपद पंचायत में 10 कर्मचारी मिले गैर हाजिर

पोहरी जनपद अध्यक्ष ने किया जनपद कार्यालय का निरीक्षण -जनपद पंचायत में 10 कर्मचारी मिले गैर हाजिर पोहरी नि.प्र.। प्रदेश सरकार द्वारा भले ही जिला और जनपद पंचायतों को विकास के लिए सभी सहूलियत दी जा रही हों लेकिन इन्हीं पंचायतों में काम करने वाले अफसर व कर्मचारी समय पर दफ्तर पहुंचने की जहमत नहीं उठा रहे हैं जिस वजह से शासन की योजनाओं पर पानी फिर रहा है। ऐसा ही मामला जनपद पंचायत दफ्तर पोहरी में बुधवार को उस वक्त सामने आया जब जनपद पंचायत अध्यक्ष रामकली आदिवासी खुद दफ्तर का मुआयना करने पहुंची। इस दौरान जनपद पंचायत दफ्तर के 10 लोग गैरहाजिर पाए गए जिसमें एपीओ व एएओ जैसे अफसर भी शामिल थे तो लिपिक वर्ग के लोग भी थे। निरीक्षण के दौरान खास बात यह रही कि इनमें से 8 लोग ऐसे थे जिनके 15 दिन से हाजिरी रजिस्टर पर दस्तखत तक नहीं थे। फिलहाल ऐसे गैरहाजिर लोगों के खिलाफ जनपद अध्यक्ष द्वारा जिला पंचायत सीईओ को प्रतिवेदन भेजकर कार्रवाई के लिए लिखा जा रहा है। बुधवार को जनपद पंचायत अध्यक्षा रामकली आदिवासी जब सीईओ दफ्तर का मुआयना करने पहुंची तो 16 में से 10 अफसर व कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए जिनमें सचिन गुप्ता एपीओ मनरेगा, भूपेंद्र सिंह बघेल एएओ, दिनेश शर्मा एएओ, नितिन जैन, राजेंद्र श्रीवास्तव लेखापाल, आनंद वर्मा व गिर्राज सिंह तोमर सहायक ग्रेड &, उदयवीर सिंह गुर्जर ऑपरेटर, अशोक शाक्य मानचित्रकार व ऑपरेटर प्रियंका शिवहरे शामिल हैं। खास बात यह रही कि एपीओ सचिन गुप्ता, नितिन जैन व ऑपरेटर उदयवीर सिंह गुर्जर के 1 माह से रजिस्टर पर दस्तखत नहीं थे वही महान चित्रकार अशोक शाक्य के 21 नवंबर से तो एएओ भूपेंद्र सिंह बघेल वाद दिनेश शर्मा के &0 नवंबर से पंजी पर दस्तखत नहीं मिले।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments