Ticker

6/recent/ticker-posts

बैराड़ के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी:राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा

-19.81 लाख रुपए की लागत से बने विशाल मंडी गेट का लोकार्पण शिवपुरी ब्यूरो। बैराड़ कृषि उपज मंडी में शिव मंदिर एवं गेट धर्मकांटे के लोकार्पण समारोह मुख्य अतिथि की राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दोनों के सहयोग से क्षेत्र में विकास कार्य पूर्ण कराने का पूरा प्रयास किया जा रहा हैं। श्री राठखेड़ा ने कहा की बैराड़ नगर पंचायत हेतु 5000 कुटीर गरीब व्यक्तियों के लिए प्रदेश स्तर से मेरे द्वारा स्वीकृत कराई गई हैं, जिनका लाभ आमजन को जल्द ही क्षेत्र में मिलने वाला हैं। मंत्री श्री राठखेड़ा ने अधिकारियों सख्त लहजे में कहा कि कोई भी हितग्राही किसी भी अधिकारी कर्मचारी से कमीशन खोरी की कोई बात नहीं करेगा और अगर ऐसा होता है तुम मुझे तत्काल बताएं दोषी लोगों अब बख्शा नहीं जाएगा। बैराड़ नगर के 844 फुटपाथ विक्रेताओं के लिए 844000 भी स्वीकृत हो गए है अति शीघ्र ही खाते में आ जाएगे बैराड़ नगर को और भी रोचक बनाने के लिए आप अपने सुझाव किसी भी समय मेरे कार्यालय या मेरी टीम के सदस्यों को दे सकते हैं। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री सुरेश राठ खेड़ा द्वारा बैराड़ मंडी में शिव मंदिर गेट धर्म कांटे का लोकार्पण फीता काटकर किया। 19.81 लाख रुपए की लागत से बने विशाल मंडी गेट का लोकार्पण किया एवं किसानों की तुलाई संबंधी समस्या से निजात पाने के लिए 17 लाख रुपए से बने धर्म कांटे का भी लोकार्पण किया गया। मंडी कर्मचारियों एवं व्यापारियों फूलमाला पहनकार जोशीला स्वागत किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉ राम दुलारे यादव द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन व्यापारियों की ओर से विजय यादव द्वारा किया गया इस अवसर पर उनके साथ नगर परिषद अध्यक्ष मालती लक्ष्मण सिंह रावत डॉक्टर तुलाराम यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्की मंगल, मंडी सचिव रामकुमार शर्मा सेठ मेवा लाल गुप्ता, अवधेश गुप्ता, रामपाल रावत जनपद उपाध्यक्ष, मुन्ना रावत, डॉ जनवेद, कमलेश तिवारी, पत्रकार भगवती सिंघल, शासकीय ठेकेदार राजेंद्र मोरैया, सेठ रवि गुप्ता महेंद्र बंसल पूर्व मंड अध्यक्ष जगदीश गोबरा पत्रकार सुनील मुदगल बाईसराम राम राठौर वीरेंद्र गुप्ता राम दुलारे यादव विष्णु गुप्ता रविंद्र द्विवेदी ललित चौधरी केदारी एवं अन्य व्यापारी गण व किसान बड़ी संख्या में मौजूद थे। वॉक्स:- आठ दिन में बैराड़ में बनेगा उप रजिस्ट्रार कार्यालय 8 दिन में बैराड़ में उप रजिस्ट्रार कार्यालय निकल जाएगा और प्रदेश स्तर से संभव होगा तब भी मैं इसे करा लूंगा एवं बैराड़ विकास हेतु नगर वासियों द्वारा बैराड़ को विकासखंड बनाए जाने की मांग भी रखी गई इस मांग को भी राज्य एवं केंद्र सरकार के सहयोग से पूर्ण कराने की बात कही एवं कहा यह बड़ा मामला है।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments