Ticker

6/recent/ticker-posts

कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की फटकार के बाद 5 कॉलोनाइजरों

पर एफआईआर दर्ज -ककरवाया, रातौर और सिंहनिवास में कॉलोनाइजर के लाइसेंस के बिना कॉलोनी काटने पर गिरी कार्रवाई की गाजशिवपुरी। कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की प्रशासनिक पकड़ किसी से छिपी नहीं है। शिवपुरी में कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रेस से कहा था कि मुझे शिवपुरी में भू माफिया और अतिक्रमक कतई बर्दाश्त नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में भू माफिया के पैर पसारने और अवैध कॉलोनियां काटने की पुख्ता सूचना है। इन प्रमाणित सूचनाओं को मैंने गंभीरता से लेकर जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम, एडीएम और कलेक्टर को निर्देश देते हुए कहा है कि मुझे शिवपुरी में भू-माफिया और अवैध कॉलोनाइजेशन की विसंगति कतई नहीं चाहिए। शिवपुरी में यह सब एलाउ नहीं होगा। कैबिनेट मंत्री ने भू माफिया और अतिक्रमकों के खिलाफ हुंकार भरते हुए साफ कह दिया था कि जल्द ही इनके लिए जिम्मेदार तत्वों पर एफआईआर होनी चाहिए। कैबिनेट मंत्री की निर्देश का असर यह है कि आज देहात और कोतवाली थाना क्षेत्र में सात अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ एफआईआर फाड़ दी गई है। एसडीएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बांसखेड़ी की ग्राम ककरवाया में अमजद खांन पुत्र अलीम खान निवासी लुहारपुरा थाना देहात, इशराक अहमद सिद्दकी पुत्र नसीर अहमद, वहीद खान पुत्र बाबू खांन निवासी तारकेश्वरी कॉलोनी ने अवैध कॉलोनाइजेशन बिना कॉलोनाइजर के पंजीयन के किया था। इनके द्धारा लाल मुरम की सडक़ें भी डाल दी गई थीं। कॉलोनी काटने के नाम पर मूलभूत सुविधाओं का भरपूर अभाव था। न तो यहां सडक़, पानी और बिजली की सुविधा थी और न ही यहां गार्डन और धार्मिक स्थान बनाए गए थे। इनके अतिरिक्त अब्दुल मुतलिफ पुत्र मुन्ना खान, इशराक अहमद, आदित्य गोयल पुत्र रज्जू गोयल बांसखेड़ी ने भी ककरवाया में अवैध कॉलोनी काटी थी। इन पर भी एफआईआर की गाज गिरी है। अवैध कॉलोनाइजरों पर चले कार्रवाई के डंडे का शिकार कमलेश शर्मा पुत्र नंदकिशोर शर्मा भी दम से बनाए गए हैं। इन्होंने ग्राम रातौर में अवैध कॉलोनाइजेशन किया था। सिंहनिवास में अब्दुल सत्तार द्धारा अवैध कॉलोनी काटी गई थी। इन पर भी मप्र पंचायत राज्य एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1९९३ के अंतर्गत फरियादी दौलतसिंह जाटव की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। जो कैबिनेट मंत्री के हुकूम का असर है।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments