Ticker

6/recent/ticker-posts

पार्षद पति के खाते में 1 करोड़ 90 लाख का बेनामी लेनदेन, आइटी नोटिस से हुआ खुलासा

पार्षद पति के खाते में 1 करोड़ 90 लाख का बेनामी लेनदेन, आइटी नोटिस से हुआ खुलासा
बैंक में आधार दस्तावेज से लेकर हस्ताक्षर तक अब जाँच की जद में - पार्षद पति ने किया खुद का खाता होने से इंकार, एसपी ने कहा जाँच से होगा सब साफ शिवपुरी ब्यूरो l शिवपुरी में पार्षद पति के खाते में करोड़ों रुपए के बेनामी लेन देन का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पार्षद पति ने इस सम्बंध में आईटी का नोटिस मिलने पर पुलिस को शिकायत की है। पार्षद पति का कहना है कि उसके नाम से खाता संचालित कर उसमें एक करोड़ से अधिक राशि डाल दी गई और निकाल भी ली गई। इस बात की भनक पार्षद पति को तब लगी जब उसे इनकम टैक्स ने लाखों रुपए भरने का नोटिस थमा दिया। पार्षद पति ने एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से दर्ज कराई है। अजीबोगरीब हेराफेरी शिवपुरी नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद नीलम बघेल के पति अनिल बघेल ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा है। अनिल बघेल का दावा है कि साल 2014-15 में एक्सिस बैंक में उनके नाम का एक खाता अज्ञात लोगों के द्वारा खोला गया। इसके बाद खाते में टुकड़ों में एक करोड़ नब्बे लाख रुपए जमा करा दिए गए। कुछ समय बाद उक्त पैसों को टुकड़ों में निकाल लिया गया। इस बात की उनको भनक तक नहीं लगी। एक तरफ अनिल बघेल का गया। कहना है कि उनके द्वारा यह खाता एक्सिस बैंक में नहीं खोला गया है। दूसरी ओर बैंक में जो हस्ताक्षर हैं वे अनिल बघेल के हस्ताक्षर से काफी हद तक मैच कर रहे हैं। इनकम टैक्स की नोटिस से हुआ खुलासा पार्षद पति अनिल बघेल ने बताया कि उन्हें इनकम टैक्स विभाग से नोटिस मिला था जिसमें लाखों रुपए इनकम टैक्स भरने की बात कही गई। जब उन्होंने अपने वकील से जाकर इस नोटिस के बारे में जाना तब उन्हें पता लगा कि उनके एक्सिस बैंक के खाते से 1 करोड़ 90 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ है। जिसके एवज में इनकम टैक्स भरना होता है जो आपके द्वारा नहीं भरा गया है। अनिल ने एक्सिस बैंक में पहुंचकर उक्त खाते की पड़ताल की तो उस खाते में करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन का होना पाया हुबहू हस्ताक्षर अब जाँच में अनिल ने जब एक्सिस बैंक में खाता खोलने वाले दस्तावेजों को जांचा तो उसमें उन्हीं के आधार कार्ड पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज जमा थे। अनिल- बघेल ने जब बैंक में उनके नाम के जारी हस्ताक्षर को देखा तो अनिल का कहना था कि बैंक में किए गए हस्ताक्षर हूबहू उनके हस्ताक्षर से मिलते हैं, लेकिन वह हस्ताक्षर उनके द्वारा नहीं किए गए हैं। इसकी शिकायत पार्षद पति अनिल बघेल ने एसपी से की है। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि पार्षद पति ने शिकायत दर्ज कराई है पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे तथ्यों के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments