पति की मौत के बाद बहू को घर से निकाला
-ससुर बोले- पहले ही बेटे को घर से कर दिया था बेदखल
शिवपुरी ब्यूरो। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्वालियर बाईपास पर रहने वाले एक ससुर ने अपनी बहू को घर से बेदखल करने का फरमान सुना दिया। दरअसल, महिला के पति का देहांत 18 दिन पहले हो गया था। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत एसपी सहित महिला थाने में दर्ज कराई है। मौके पर पहुंची महिला थाना प्रभारी पूनम सविता ने दोनों पक्षों के बयान लिए हैं। महिला थाना प्रभारी पूनम सविता का कहना है कि यह घरेलू विवाद है पूरे मामले की जांच कर दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई जाएगी। जानकारी के अनुसार ग्वालियर बायपास सोन चिरैया होटल के पास रहने वाले रिटायर्ड कर्मचारी धीरेंद्र कुमार वर्मा के बेटे अमित वर्मा का देहांत बीमारी के चलते 23 सितंबर को हो गया था। इसके बाद धीरेंद्र कुमार वर्मा ने अपनी बहू शकुन वर्मा को घर से बाहर निकलने का फरमान सुना दिया था। इसकी शिकायत शकुन वर्मा ने पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को मैसेज के माध्यम से दर्ज कराई थी।
वॉक्स:-
बहू बोली- गायत्री मंदिर से की थी शादी
पीड़ित महिला शकुन वर्मा का कहना था कि उसके पति अमित वर्मा की पहली पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई थी। उक्त मामले में ससुरालीजनों पर मामला दर्ज हुआ था। शकुन के अनुसार पहली पत्नी की मौत के बाद गायत्री मंदिर से उसकी और अमित की शादी हुई थी। बकौल शकुन तब उसके ससुर ने बताया था कि उनका किसी भी प्रकार का कोई भी मामला न्यायालय में नहीं चल रहा है। शकुन वर्मा का कहना है कि जबकि इन लोगों पर न्यायालय में हत्या का प्रकरण चल रहा था।
वॉक्स:-
बेटे को पहले ही कर दिया था बेदखल
शकुन वर्मा के ससुर धीरेंद्र वर्मा का कहना है कि उसने अपने बेटे अमित वर्मा से पहले ही संबंध विच्छेद कर लिए थे और उसे अपने घर से बेदखल कर दिया था इसके बाद अब उसकी पत्नी का भी इस संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं है। धीरेंद्र वर्मा का कहना था कि उसका बेटा बीमार चल रहा था इस दौरान एक पिता का कर्तव्य निभाते हुए उसने उसे अपने घर में पनाह दी थी जिसके बाद उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इस बीच कुछ दिनों तक उसका बीमार बेटा अमित को उसने अपने घर पर रहने दिया था परंतु बेटे की मौत के बाद उसकी बहू का उसकी संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं है क्योंकि वह पहले ही अपने बेटे को अपनी संपत्ति से बेदखल कर चुका। पीड़ित महिला शगुन का कहना है कि अगर और उसके पुत्र को बेदखल घर से कर दिया था तो उसके बाद उन्हें अपने साथ क्यों रखा और उनका उपचार भी करवाया इसके अतिरिक्त अंतिम संस्कार और सारे क्रियाकर्म इसी घर में हुई और अब उसका ससुर उसे घर से बाहर निकालना चाहता है।
0 Comments