Ticker

6/recent/ticker-posts

तत्काल पहुंची प्रशासन की टीम, यात्रियों को सुरक्षित निकाला

✅ तत्काल पहुंची प्रशासन की टीम, यात्रियों को सुरक्षित निकाला
-
👉 सबलगढ से विजयपुर आ रही यात्री बस के गढी और उपचा के बीच बरसाती नाले में पलटने की सूचना पर एसडीएम विजयपुर श्री नीरज शर्मा द्वारा तत्काल राजस्व एवं पुलिस की टीमो के साथ मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य शुरू करते हुए ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। यात्री बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। बारिश के कारण नाला पार करते समय बस अचानक नाले में गिर गई थी। 

सूचना के समय एसडीएम श्री नीरज शर्मा इसी क्षेत्र में भ्रमण पर थे। सूचना मिलने के तत्काल बाद उन्होने राजस्व एवं पुलिस की टीमो के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को सुरक्षित निकालने की कार्यवाही की गई। उन्होने बताया कि कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार मामूली रूप से घायल हुए 07 यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयपुर में उपचार के लिए भेजा गया है। साथ ही बस में सवार यात्रियों को उनके गतंव्य स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जेसीबी के माध्यम से बस को भी नाले से सीधी कर बाहर निकाल लिया गया है।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments