शिवपुरी ब्यूरो। नरवर विकास खण्ड की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रामनगर के अध्यक्ष धीरज हरनाम सिंह रावत के मन में जन अभियान परिषद और अन्य माध्यमों से प्रेरित होकर विचार आया कि मैं अपने ग्राम में लोगों को रासायनिक खेती से दूर ,जैविक खेती की तरफ प्रेरित करूं। जैसे ही धीरज हरनाम के मन में विचार आया और इस अभियान की ओर कदम बढ़ाने लगे, उन्होंने यह तैयारी स्वयं से शुरू की अपने खेतों में सब्जियों के बीजों को लगाना शुरू किया जैसे ककड़ी, खरबूजा ,लौकी ,तुरई , धनिया,भिंडी लगाई। बिना केमिकल छिड़काव किए उन्होंने इन सब्जियों में निरंतर नीम का छिड़काव और समय समय पर पर्याप्त मात्रा में पानी देना शुरू किया धीरे-धीरे सब्जियों में फूल आना शुरू हो गए और सुंदर सी स्वादिष्ट जैविक सब्जी कुछ ही महीनों में सामने थी उन्होंने इन सब्जियों को सबसे पहले अपने घर पर बनाया, बाजार में जो सब्जी आ रही हैं उनसे इनका स्वाद बहुत अलग था। यह स्वादिष्ट ताजी सब्जियां सेहत के लिए लाभदायक थी उन्होंने बिना लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य मंडी बेचने के बजाय, अपने गांव में घर-घर इन सब्जियों का वितरण नि:शुल्क शुरू किया द्य जिससे गांव के किसान भी जैविक खेती की ओर प्रेरित हो सकें। सभी ने इन स्वादिष्ट सब्जियों का सेवन किया और भरपूर प्रशंसा की सभी ने आश्वासन दिया कि हम भी आने वाले दिनों में जैविक सब्जियां जैविक फसल का उत्पादन शुरू करेंगे। इस प्रकार धीरज हरनाम सिंह रावत की यह छोटी सी मुहिम सफल हुई।
0 Comments