Ticker

6/recent/ticker-posts

अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दे सरकार: शुक्ला

अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दे सरकार: शुक्ला शिवपुरी ब्यूरो। कांग्रेस पार्टी के युवा चेहरे जिला कांग्रेस के महामंत्री आलोक शुक्ला ने मध्यप्रदेश सरकार से ये अपील की है कि बिगत दिनों समूचे शिवपुरी जिले में जो मूसलाधार बारिस हुई है उसके चलते जिले के किसानों की फसलों को जो नुकसान हुआ है , उसका मुआवजा किसानों को मिलना चाहिए। आलोक शुक्ला ने कहा कि 2018 में जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी उस समय जो अतिवृष्टि हुई थी तब शिवराज सिंह जी ने किसानों के खेतों में जाकर कांग्रेस सरकार को यह नसीहत दी थी कि अतिवृष्टि की इस मुश्किल घड़ी में सरकार व मंत्रियों को अपने घरों से निकलकर किसानों के बीच जाना चाहिए , लेकिन आज जब भाजपा व शिवराज सिंह की सरकार है तब आदरणीय शिवराज सिंह जी अपनी ही कही बात को कैसे भूल गए , आज उन्हें किसानों की याद क्यों नहीं आ रही । कांग्रेस नेता आलोक शुक्ला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से यह अपील की है कि अतिवृष्टि के चलते पूरे जिले के किसानों की बर्बाद हुई फसल का संबंधित अधिकारियों द्वारा जायजा लिया जाए एवं किसानों को उनकी बर्बाद हुई फसल का उचित मुआवजा दिया जाए।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments