शास.एसएमएस पीजी महाविद्यालय द्वारा जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन
महिला वर्ग में शा.कन्या महाविद्यालय रही प्रथम, पुरूष वर्ग में शास.महाविद्यालय छत्रसाल पिछोर बनी विजेता
शिवपुरी- महाविद्यालय में अध्ययनतर छात्र-छात्राओं के लिए खेल गतिविधि के रूप में शास.श्रीमंत माधवराव सिंधिया महाविद्यालय (पीजी कॉलेज) के द्वारा महिला एवं पुरूष वर्ग में अलग-अलग दो चरणों में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता स्थानीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरूष वर्ग के लिए मुकाबले हुए जिसमें पुरूष वर्ग में 03 महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया इसमें शा.छत्रसाल महा. पिछोर, शास. महा.नरवर एवं शा.एमएमएस पीजी महाविद्यालय शिवपुरी की टीम शामिल रहीं, वहीं महिला वर्ग में शा.कन्या महा. शिवपुरी एवं शास. कन्या महाविद्यालय नरवर की टीम शामिल हुई जिसमें महिला वर्ग के मुकाबले में शास.कन्या महाविद्यालय की टीम प्रथम स्थान पर जबकि कन्या महा.नरवर की टीम द्वितीय स्थान पर रहीं। इसके अलावा पुरूष वर्ग में पहला मैच शास.महा.छत्रसाल पिछोर एवं शा.महा.नरवर के बीच खेला गया जिसमें शास.छत्रसाल महा.पिछोर विजयी रही। फायनल मुकाबला शा.एसएमएस पीजी महा.शिवपुरी एवं शास.छत्रसाल महा.पिछोर के बीच खेला गया जिसमें पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान पर शा.छत्रसाल महा.पिछोर रही जबकि द्वितीय स्थान शास.एमएमएस महा.पीजी कॉलेज रही एवं तृतीय स्थान पर शास.महा.नरवर की टीम रही। शिवपुरी जिले में हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता में शामिल टीमें अब विजयश्री प्राप्त करने के बाद संभाग स्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेंगी जो आगामी 14-15 अक्टूबर को शास.आदर्श विज्ञान महा.ग्वालियर में आयोजित होगी।
0 Comments