आज अभियान के तहत यातायात पुलिस शिवपुरी द्वारा बिना हेलमेट पहने 85 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर 21250 समन शुल्क बसूला गया एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले 06 वाहन चालकों जिसमें 04 फोर व्हीलर एवं 02 टू व्हीलर शामिल है पर चलानी कार्रवाई की गई। नशा मुक्ति अभियान के तहत आज माधव चौक शिवपुरी पर लगभग 250 लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
0 Comments