Ticker

6/recent/ticker-posts

13 वर्षीय किशोरी की मौत,जवान बेटी की धधकती चिता पर कूंद गया पिता, रिश्तेदारों ने बचाया

13 वर्षीय किशोरी की मौत,जवान बेटी की धधकती चिता पर कूंद गया पिता, रिश्तेदारों ने बचाया


शिवपुरी। आज शहर में दिन को झकझौर देने बाली तस्बीर मुक्तिधाम से आ रही है। जहां आज एक 13 वर्षीय किशोरी की मौत से परेशान पिता अपनी बेटी की धधकती चिता पर कूंद गया। गनीमत रही कि वहां रिश्तेदार मौजूद थे। जिन्होने पिता को खींच लिया।

जानकारी के अनुसार फतेहपुर निवासी सोनेराम ओझा की 13 साल की बेटी वंदना ओझा की तबियत बीते 10 माह से खराब थी। वह ग्वालियर सहित अन्य स्थानों पर उसका उपचार कराया परंतु बेटी का ​पीलिया बिगडता गया और कल रात्रि में उसने दम तोड दिया। ​

उसके बाद आज बेटी का अंतिम संस्कार शिवपुरी मुक्तिधाम में हुआ। तब दिल को झकझौरने बाला घटनाक्रम सामने आया। बेटी को अंतिम विदाई के बाद पिता सोनेराम ओझा ने बेटी की चिता पर छलांग लगा दी। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखे नम हो गई। बमुश्किल लोगों ने इसे चिता पर से खींचा। अब हो भी क्यों न उसकी 13 वर्षीय बेटी जो चली गई हो।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments