चर्तुभुज मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में नि:शुल्क परामर्श शिविर सम्पन्न
-प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष चौहान ने किया परीक्षण
शिवपुरी ब्यूरो। चर्तुभुज मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आज नि:शुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष चौहान द्वारा हृदय रोग सहित अन्य सभी बीमारियों के मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण कर उन्हें परामर्श दिया। इस शिविर में लगभग एक सैकड़ा से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर जांच कराने आए मरीज देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि हमें हमेशा हृदय से संबंधित परीक्षण कराने के लिए या तो ग्वालियर या फिर झांसी जाना पड़ता था लेकिन आज हम शिवपुरी ही यह परीक्षण करा रहे है। जिससे आर्थित रूप से हमें लाभ भी मिला। इस अवसर पर अपोलो से मरीजों का परीक्षण करने आए हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष चौहान का स्वागत राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नरेन्द्र बिरथरे द्वारा शील्ड भेंट कर किया।
चर्तुभुज मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि शिवपुरी अधिकतर मरीज ब्लडप्रेसर से संबंधित मरीज आए थे। लेकिन यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया गया जिसमें सीने में दर्द, चक्कर, कई प्रकार की बीमारियों से संबंधित मरीजों ने बारीकी से चर्चा की और उनका निदान के बारे में चिकित्सकीय सलाह डॉ. श्री चौहान से ली। सबसे बात मरीजों के परीक्षण उपरांत होने पर जांचों में हॉस्पीटल प्रबंधन द्वारा 20 प्रतिशत की छूट जांच पर दी गई। चर्तुभुज मल्टी हॉस्पिटल परिवार द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दी गई जानकारी के अनुसार उनके अस्पताल में आईसीयू, पीआईसीयू, एनआईसीयू, जनरल ओटी, सीसीयू, मॉड्यूल ओटी, गायनिक ओटी, डायनॉस्टिक सेंटर, फोरडी अल्ट्रासाउंड आदि सुविधाएं विधमान हैं। 24 घंटे इमरजेंसी सेवा के रूप में एनजीओग्राफी, एनजीओप्लास्टी, थ्रीडी सोनोग्राफी, एडवांस डिजिटल एक्स-रे मशीन का लाभ मरीजों को मिल रहा है।
0 Comments