Ticker

6/recent/ticker-posts

चहुमुखी विकास के लिए भाजपा की नगर सरकार चुनें: यशोधरा राजे सिंधिया

-चुनावी बैठकों में कैबिनेट मंत्री ने झोंकी ताकत शिवपुरी ब्यूरो। प्रदेश की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने पिछले दो दिन से शिवपुरी में भाजपा की नगर सरकार बनाने के लिए अपनी ताकत झोंक दी हैं और लगातार दो दिन से चुनावी बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया हैं, यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने पहले दिन तीन वार्डों में चुनावी बैठें आयोजित की गर्ई और दूसरे दिन लगभग एक दर्जन से अधिक जगह बैठकें आयोजित भाजपा समर्थित प्रत्याशी विजयी बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से लेकर नागरिकों के दिल और दिमाग में भाजपा की नगर सरकार बनाने की बात कहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि नगर पालिका में भाजपा का अध्यक्ष बनेगा तो शिवपुरी के विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। इतना ही नहीं अधिकतम लोगों को नगर पालिका की सेवाओं का लाभ दिलाया जाएगा यह मेरा संकल्प हैं। मैने संकल्प लिया था कि शिवपुरी में शहर की मुख्य सड़क थीम रोड़ सुन्दर और अच्छी बनना चाहितए जो मैने तैयार करके आप सबके सुुपुर्द कर दी हैं। कैबिनेट मंत्री राजे ने आगे कहा कि जब केन्द्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार हैं तो शिवपुरी में भाजपा की नगर सरकार होगी तो चहुमुखी विकास होगा और नगर पालिका में का भाजपा अध्यक्ष होगा तो ईमानदारी सुचिता के साथ-साथ पूर्ण रूप से कार्यों में भी पारदर्शिता दिखाई देगी। क्योंकि पूर्व में कांग्रेस शासित नगर पालिका में लगातार भ्रष्टाचार होने से शहर विकास में कमी रही हैं। लेकिन आप सब मेरे साथ हैं तो नगर की सरकार भाजपा की होगी और विकास भी चहुमुखी होगा। वॉक्स:- पर्यटन के रूप में शिवपुरी को करेंगे विकसित शिवपुरी। जब भाजपा देश में व प्रदेश में है तो हम क्यों न अपनी शिवपुरी में भी भाजपा की सरकार बनायें और शिवपुरी को विकास की मुख्य धारा से जोड़ें। जब शिवपुरी में भाजपा की नगर सरकार बनेगी तो शिवपुरी में पर्यटन के क्षेत्र में विकसित होगी उक्त उदगार कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आज शिवपुरी के विभिन्न वार्डों में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में नागरिकों से चर्चा की वहीं नागरिकों के अपार समर्थन और स्नेह से मैं आश्वस्त हूं। इस अवसर शहर के विभिन्न वार्डों में पहुंचकर नागरिकों से सीधा संवाद कर शहर विकास के लिए भाजपा का साथ देने की बात कहीं।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments