पर्यटन के रूप में शिवपुरी को विकसित करने के लिए भाजपा की नगर सरकार बनाऐं: यशोधरा राजे सिंधिया*
शिवपुरी ब्यूरो। जब भाजपा देश में व प्रदेश में है तो हम क्यों न अपनी शिवपुरी में भी भाजपा की सरकार बनायें और शिवपुरी को विकास की मुख्य धारा से जोड़ें। जब शिवपुरी में भाजपा की नगर सरकार बनेगी तो शिवपुरी में पर्यटन के क्षेत्र में विकसित होगी उक्त उदगार कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आज शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 15 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सरोज अरूण पंडित के समर्थन में जनसंपर्क किया। वहीं नागरिकों के अपार समर्थन और स्नेह से मैं आश्वस्त हूं। इस अवसर शहर के विभिन्न वार्डों में पहुंचकर नागरिकों से सीधा संवाद कर शहर विकास के लिए भाजपा का साथ देने की बात कहीं।
0 Comments