... तूने मुझे बुलाया शेरावालिए
- स्वागत केंद्र पर हुआ माँ शक्ति की भक्ति कार्यक्रम -
शिवपुरी। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में पर्यटक स्वागत केंद्र पर कल रविवार को महिलाओं और बच्चियों द्वारा नवरात्र के मौके पर माँ शक्ति की भक्ति थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया। उक्त संपूर्ण कार्यक्रम को ना सिर्फ महिलाओं द्वारा संचालन किया गया बल्कि पूरे कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया छोटी छोटी नन्ही मुन्नी बच्चियों का नृत्य और गायन विशेष तौर पर सराहा गया वही शासकीय अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावास की बालिकाओं द्वारा कार्यक्रम में बेहद शानदार प्रदर्शन किया इस अवसर पर नगरपालिका की समग्र विस्तार अधिकारी शिल्पी मिश्रा, बॉम्बे से आए फ़िल्म डायरेक्टर अनिल पाटिल, फ़िल्म मेकर राजेश झा, डीएटीसीसी के अरविंद सिंह तोमर, महेंद्र सिंह राजावत, मनीष जैन, आरपीएस कुशवाह, गिरीश मिश्रा, नीतू श्रीवास्तव, राजेश गोयल, संगम संजेश अग्रवाल आशा शर्मा व मुकेश आचार्य विशेष रूप से उपस्थित थे।
उक्त जानकारी देते हुए डीएटीसीसी के सदस्य एव मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन संघ के अध्यक्ष अरविंद सिंह तोमर ने बताया कि पर्यटक स्वागत केंद्र पर शिवपुरी जिले के कलेक्टर एवं डीएटीसीसी के अध्यक्ष अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन व डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल के मार्गदर्शन में छत्री रोड स्थित पर्यटक स्वागत केन्द्र पर रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम महिलाओं द्वारा नारी शक्ति मातृशक्ति के रूप में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम के साथ आयोजित किया गया कार्यक्रम मैं अतिथि से लेकर मंच संचालन भी महिलाओं द्वारा किया गया मंच संचालन संगम अग्रवाल ने किया।
बॉक्स
आर जी डांस ग्रुप ने दी प्रस्तुति
छोटी सी बच्ची तानजल प्रीत कौर का मनमोहक नृत्य सभी ने सराहा। वही शहर के आर जी ग्रुप के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। वही 4 साल की नन्ही गर्विता ने भगवान शिव की स्तुति सुनाई। इसके अलावा पायल रावत, रोशनी जाटव, सुरभि मिश्रा, वेदिका अग्रवाल, राधिका प्रजापति, नैंसी शर्मा, आर जी ग्रुप, संगीता श्रीवास्तव, नीरज राणावत, तांजिल प्रीत कौर, प्रियंका मिश्रा, और अनुसूचित जनजाति छात्रावास की बालिकाएं रजनी आदिवासी, सेवा आदिवासी आदि में अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी ।
0 Comments