समीक्षा बैठक में बोली कैबिनेट मंत्री शिवपुरी जिला मुख्यालय इसे चमकाओ
-विभागवार समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने तय की समय सीमा
शिवपुरी ब्यूरो। कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आज जिला कलेक्टर कार्यालय में विभागीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में कैबिनेट मंत्री ने वन टू वन विभागों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को तय समय सीमा में कार्य करने के निर्देश दो टूक अंदाज में देते हुए कहा कि शिवपुरी जिला मुख्यालय हैं इसे चमकाओ। विकास और मूलभूत सुविधा पर केन्द्रित इस बैठक में नगर पालिका को स्पष्ट तौर पर कहा गया कि नागरिकों का हक है कि उन्हें पेयजल सहजता से मिले।
ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुए समुचित पेयजल व्यवस्था बनाने के निर्देश देते हुए कहा गया कि शिवपुरी के किसी भी वार्ड में किसी वार्ड वासी को पेयजल के लिए परेशान न होना पड़े इसके लिए अभी से शिवपुरी को चार जोनों में बांटकर यह सुनिश्चित किया जाए कि मड़ीखेड़ा की सप्लाई किसी भी स्थिति में दो दिन से अधिक समय के उपरांत न हो। ऐसा सुनने को न मिले कि हमारे यहां पानी की सप्लाई तीन या चार दिन में होती है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पेयजल के लिए नगर पालिका के मैन पावर का उपयोग व्यवस्था की मॉनीटरिंग और ऑपरेटिंग के लिए हर हाल में किया जाए साथ ही जिम्मेदारी भी तय हो। कैबिनेट मंत्री ने थीम रोड़ को लेकर पीडब्ल्यूडी और नगर पालिका को सम्मिलित जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि थीम रोड़ एक बड़ी धरोहर हैं इसका ध्यान रखना। सड़क पर किसी भी तरह की कोर्ई विसंगति नहीं होना चाहिए। लक्ष्मी निवास के सामने सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी मिल रही है जो ठीक नहीं है। इस जानकारी के साथ उन्होंने यातायात प्रभारी से भी कहा कि आप भी ध्यान रखें ट्रेफिक की जिम्मेदारी आपकी है जो दुर्घटना स्थल सामने आ रहा है उस पर बैरीकेटिंग करें। ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की उपलब्धता के लिए उन्होंने पीएचई के ईई को स्पष्ट तौर पर कहा कि पानी मूल भूत जरूरत हैं जो हमें और आपको पूरी करना है। झांसी तिराहा सड़क को लेकर कैबिनेट मंत्री ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि मुझे जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण चाहिए इसके लिए आप क्या करते हो। वह तत्काल करो जहां मेरी जरूरत हो वहां मुझे बताओ। कैबिनेट मंत्री ने संजीवनी क्लीनिक को लेकर कहा कि यह प्रधानमंत्री की प्राथमिकता की योजना हैं इस पर मुझे जल्द से जल्द परिणाम चाहिए। अमृत सरोवर योजना को लेकर आरईएस के ईई से कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी में पानी की समस्या बहुत हद तक खत्म हो गई है। अमृत सरोवर से जल स्तर से बढ़ेगा जिससे ग्रीष्मकाल में पानी की समस्या स्थानीय स्तर पर नहीं आएगी। इसके लिए जरूरी हैं कि अमृत सरोवर योजना को को आप प्राथमिकता से लें। कैबिनेट मंत्री ने सभी अधिकारियों से कहा कि आप अधिकारी हैं उच्चपद पर हैं आप सुखी जीवन जी रहे हैं आपकी जिम्मेदारी हैं कि जो आपका कर्र्तव्य स्थल हैं वहां के लोग आपकी योग्यता और क्षमताओं से अपने जीवन को सुख पूर्वक जी सकें। कैबिनेट मंत्री ने उच्च स्वर में कहा कि यदि आप शिवपुरी में आम आदमी को अपनी कार्यशैली से खुश नहीं रख सकते तो मुझे अपने स्वभाव के खिलाफ जाकर काम करना पड़ेगा जो आपके लिए ठीक नहीं होगा। नगर पालिका के एई सचिन चौहान की अनुपस्थिति और कार्यशैली को लेकर मिली शिकायतों पर कैबिनेट मंत्री ने कड़ा रूख अपनाते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी मुझे नहीं चाहिए।
0 Comments