Ticker

6/recent/ticker-posts

ॉस्को एक्ट के आरोपी के चला मामा का बुल्डोर, शासकीय जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त

-पिछोर में बेशकीमती शासकीय भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त शिवपुरी ब्यूरो। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लगातार दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ चलाया जा रहे बुल्डोजर अभियान के तहत आज पिछोर में बचरौन चौराहे पर दुष्कर्मी शिक्षक के यहां बुल्डोजर चलाकर दो मंजिल मकान को धराशाही कर दिया गया वहीं प्रशासन का कहना हैं कि पिछोर में बेशकीमती शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। जानकारी के अनुसार मामला पिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वाचरौन चौराहे पर स्थित एक कोचिंग संचालक शब्बर मोहम्मद खान द्वारा पिछले दो मामलों में प्रकरण विचाराधीन चल रहा है। जिसमें एक प्रकरण लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहाँ नाबालिग हिंदू लड़कियों को अपना शिकार बनाने वाले आरोपित शब्बर मोहम्मद खान को पीडि़ता के बयान के आधार पर पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं के तहत आरोपित के खिलाफ मामला वहीं एक दूसरा मामला खनियांधाना का बताया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शब्बर मोहम्मद खान पिछोर में एक कोचिंग में पढ़ाता है। इस दौरान वह हिंदू छात्राओं पर मुस्लिम लड़कों से बात करने के लिए दबाव बनाता था। पिछले महीने एक छात्रा ने टीचर शब्बर खान पर हिन्दू लड़कियों की मुस्लिम लड़कों से बातचीत कराने के लिए दबाव बनाने की बात अपने परिजनों को बताई थी। हालाँकि उन्होंने इस पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया था। जबकि हिन्दू जागरण मंच के कुछ युवाओं ने इस मामले पर आपत्ति जताते हुए शब्बर खान का विरोध किया था। साथ ही शासकीय जमीन पर कब्जा कर करके रौंब झाडऩे वाले इस शिक्षक के अवैध ढावे को नेस्तनाबूत कर दिया था। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में लगातार अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। पिछोर में प्रशासन की टीम द्वारा शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। एसडीएम पिछोर जेपी गुप्ता ने बताया कि तहसील पिछोर में लगभग 50 लाख रुपए मूल्य की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया है। इस भूमि पर शब्बर खान द्वारा कब्जा करके अवैध रूप से ढाबे का निर्माण किया गया था, जिस पर प्रशासन ने कार्यवाही की है। मौके पर एसडीएम गुप्ता, नायब तहसीलदार, पवन चंदेलिया, नायब तहसीलदार ज्योति लक्षकार सहित प्रशासन व पुलिस की टीम मौजूद रही। टीम मौके पर जेसीबी के साथ पहुंची और ढाबा धराशाई कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments