Ticker

6/recent/ticker-posts

अमृत सरोबर योजना के तहत 102 तालाबों का हुआ चयन

-जिलाधीश ने ली समीक्षा बैठक शिवपुरी ब्यूरो। अमृत सरोवर योजना की समीक्षा बैठक पंचायत प्रशिक्षण संस्थान 26 नं. कोठी में आज शनिवार को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शासन द्वारा अमृत सरोवर योजनान्तर्गत जिले को 100 नवीन तालाब निर्माण का लक्ष्य निर्धारण किया गया है। जिसके क्रम में जिला के 102 तालाबों का चयन कर कार्य प्रारंभ किया गया है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी सहित कार्यपालन यंत्री आरईएस, अति.मुख्य कार्यपालन अधिकारी, समस्त जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं उपयंत्रीगण जनपद पंचायत उपस्थित रहे। अमृत सरोवर योजनान्तर्गत चयनित समस्त तालाब परिणाम आधारित बनाये जाने हैं, जिसमें वित्तीय नियोजन मनरेगा तथा अन्य वित्तीय स्त्रोतों व जल सहयोग के अभिसरण से निर्माण कराये जा रहे हैं। साथ ही जिले में कार्यरत विभिन्न विभागों के ठेकेदारों के साथ भी बैठक आयोजित कर मिट्टी/मुरम की आवश्यकता होने पर इन तालाबों से मशीनों द्वारा मिट्टी/मुरम खुदाई कर अपने निर्माण कार्य पर ले जाने का प्रस्ताव दिया गया है। जिसमें मिट्टी/मुरम खुदाई की गणना पृथक से की जाकर किये गये सहयोग का मौके पर स्थित सूचना पटल पर अंकित किया जाएगा। इसके अलावा भी तालाब प्रतिनिधियों से भी अपील की गई है कि उक्त तालाब निर्माण में अपना श्रम/मशीन आदि का जो जन सहयोग करना चाहते हैं वह सादर आमंत्रित है, उनके द्वारा किये गये जन सहयोग की भी गणना कर निर्माण स्थल पर स्थित सूचना पटल पर अंकित की जाएगी। उपयोगकर्ता समूह व स्थानीय आयोजित बैठक में अमृत सरोवर योजनान्तर्गत चयनित तालाब निर्माण कार्यों को तकनीकी रूप से उपयुक्त बनाये जाने हेतु ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अभियंताओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित कर प्रशिक्षण दिया जाकर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण किये जाने हेतु निर्देश दिये गए।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments