Ticker

6/recent/ticker-posts

गुरु तो गुरु ही होते है- कलेक्टर श्री सिंह

गुरु तो गुरु ही होते है- कलेक्टर श्री सिंह 
टीएलएम शिक्षण सामग्री निर्माण प्रतियोगिता में रहा शिवपुरी विकासखंड का दवदबा
शिवपुरी, l जिला स्तरीय टीएलएम शिक्षण सामग्री सह मेला का आयोजन सोमवार को डाइट परिसर  शिवपुरी में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा विद मधूसूधन चौबे द्वारा किया गया। 
डाइट प्राचार्य अशोक श्रीवस्ताव के मार्गदर्शन मे आयोजित मेला मे शिवपुरी जिले के 72 शिक्षकों ने अपनी-अपनी संस्थाओ के साथ विकासखंड का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें हर विकासखंड से हिन्दी, विज्ञान, गणित समूह मे विकासखंड स्तर से प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे शिक्षकों ने भाग लिया। मेला में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा सभी टीएलएम का आवलोकन किया एवं प्रथम द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमे शिवपुरी विकासखंड का प्रत्येक विषय में दवदबा रहा।
जिले के सभी विकासखंडों से टीएलएम शिक्षण सामग्री निर्माण (कबाड़ से जुगाड़) शून्य निवेश नवाचार की थीम पर प्रदर्शन किया गया। डाइट द्वारा निर्धारित चयन समिति ने प्रत्येक विषय मे प्रथम, द्वितीय, तृतीय को चुना। विज्ञान विषय में अर्चना कौशल शामावि गोपालपुर  विकासखंड शिवपुरी प्रथम , विजय कुमार कबीर विकास खंड पिछोर  द्वितीय, वंदना गुप्ता विकासखंड शिवपुरी तृतीय रहे। साथ ही गणित विषय मे मंगला गुप्ता शामावि सिंह निवास (शिवपुरी) प्रथम, सुरेन्द्र लाक्षाकार (करेरा) द्वितीय, संजय भार्गव शामावि सुरवाया, इमरान खान शामावि ख्यावदाकला (शिवपुरी) तृतीय रहे। हिन्दी विषय में प्रियंका मदान शामावि कपराना  (शिवपुरी) प्रथम, रोहिला आसिफ खान (पिछोर) द्वितीय, सरिता जैन (कोलारस) तृतीय रहे।   
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा प्रतिभागियों की प्रशंसा की एवं सभी शिक्षकों को शानदार टीएलएम बनाने हेतु  बधाई दी। डिप्टी कलेक्टर शिवाँगी अग्रवाल द्वारा सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया एवं इन टीएलएम का प्रयोग संस्था के बच्चों को सहज एवं सरल बनाने मे करें। कार्यक्रम को प्रमोद भार्गव साहित्यकार द्वारा भी संबोधित किया एवं नवाचार के संबंध मे विभिन्न विंदुओ जैसे कि विभिन्न वैज्ञानिकों की जीवनी का उल्लेख किया एवं कहा कि अपने साहित्य का जरूर अध्ययन करे क्योंकि साहित्य ही समाज का दर्पण होता है और वह आपको गोरान्वित करेगा। 
चयनित प्रतिभागी 22 मार्च को ग्वालियर में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता मे जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डाइट के स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम में प्रदीप लाक्षाकार एवं अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर द्वारा विकास खंड के 6 शिक्षकों द्वारा प्रथम एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सभी शिक्षकों एवं संस्था प्रभारीयों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
समाचार क्रमांक 113/2022
Post Navi

Post a Comment

0 Comments